
आम सभा, इंदौर : आज देश संकट की स्तिथि में है। कोरोना महामारी के कारण हाहाकार मचा है साथ ही कुछ अराजक तत्वों के द्वारा हमारे साधु महात्माओं को टारगेट कर हत्या की जा रही है।
आज प्रातः 9 बजे से प. पु. महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा अनशन पर बैठे है और पालघर तथा बुलंदशहर में संतो की निर्मम हत्या करने वालो आरोपियों के लिए शीघ्रातिशीघ्र कठोर दंड की मांग कर रहे है साथ अनशन पर तपस्या कर ईश्वर से समस्त देशवासियों के कल्याण तथा कोरोना महामारी के अंत की प्रार्थना करतें हुए।
Dainik Aam Sabha