Monday , December 23 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / सीएम हेल्पलाईन की शिकायत एवं अन्य शिकायतों का समय-सीमा में कराए निराकरण- कलेक्टर

सीएम हेल्पलाईन की शिकायत एवं अन्य शिकायतों का समय-सीमा में कराए निराकरण- कलेक्टर

बालश्रम को पूर्णतः प्रतिबंधित करें- कलेक्टर

कलेक्टर ने की समयावधि पत्रों की समीक्षा

शहडोल
कलेक्टर डॉ. केदार सिंह की उपस्थिति में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर डा. केदार सिंह ने सभी विभागों की विभागवार समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने श्रम विभाग की समीक्षा करते हुए श्रम विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि है जिले में किसी भी स्थिति में नाबालिक बच्चों से मजदूरी नहीं कराई जाए। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि अधिकारी कार्य स्थलों का निरीक्षण करें एवं मजदूरों की जानकारी लें तथा बालश्रम को पूर्णतः प्रतिबंधित करें। उन्होनें कहा है कि नाबालिक बच्चों से मजदूरी कराते पाये जाने पर ठेकेदारों एवं अन्य मजदूरी कराने वालांे पर कड़ी कार्यवाही की जाए।

बैठक में कलेक्टर ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए  जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में जितनी भी शिकायतें छात्रवृत्ति से संबंधित प्राप्त होती हैं उन शिकायातों को देखें एवं किन कारणों से छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हो पा रहा है इसकी जानकारी दें। उन्होनंे कहा कि वे स्कूल एवं कालेज के प्राचार्य कों निर्देशित करें कि प्राचार्य स्वयं छात्र से मिलें एवं छात्रवृत्ति किन कारणों से लेट हो रही हैं इसकी जानकारी छात्रों को दे तथा छात्र-छात्राओं द्वारा शिकायत को बंद कराना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि पेंशनर्सों का तेजी से आधार कार्ड अपडेट एवं बैंक खाते का ई-केवायसी कराएं। उन्होनें कहा कि किसी भी पेशनधारी की पेंशन आधार कार्ड अपडेट एवं ई-केवायसी के कारण नहीं रूकनी चाहिए इसके लिए आधार कार्ड अपडेट एवं ई-केवायसी  का कार्य तेजी से पूर्ण करें। कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि किसी भी पेंशनधारी की मृत्यु के बाद उसकी पेंशन का भुगतान नहीं होना चाहिए इसके लिए आपका विभाग सतत रूप से जानकारी प्राप्त करता रहें। उन्होनें कहा कि पेंशनधारी की मृत्य के बाद मृत्युप्रमाण पत्र को संलग्न करके पेंशन को पूर्ण रूप से बंद करने की कार्यवाही करे।

बैठक में कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने खाद्य विभाग के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के शत-प्रतिशत किसानों का अनाज विक्रय हेतु पंजीयन होना चाहिए। उन्होने निर्देश दिए कि पंजीयन कार्यालय से होने वाले पंजीयन एवं बैंक सखी द्वारा किए गए पंजीयन की प्रतिदिन की सूची बनाकर जानकारी प्रेषित करंे। कलेक्टर ने कहा कि जिन पंजीयन केन्द्रों से एक दिवस में 100 से कम किसानों का पंजीयन कार्य हो रहा है उन पंजीयन केन्द्रों को नोटिस दें तथा अधिक से अधिक किसानों का पंजीयन करने हेतु निर्देशित करें।

बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की। सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने अधिकारियेां को निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायतों को संबंधित अधिकारी अति गंभीरता से लें तथा शिकायतों के निराकरण करने की कार्यवाही करे। उन्होनें कहा कि सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त कोई भी शिकायत अनअटेन्ड न रहे। कलेक्टर ने अधिकारियेां को निर्देशित करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाईन में प्राप्त शिकायत को अधिकारी अटेन्ड करें एवं शिकायतो को समझे तथा निराकरण करने की कार्यवाही करें।
इसी प्रकार कलेक्टर ने, जनजातीय कार्य विभाग, जल संसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, वित्त विभाग, सहकारिता विभाग सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री आर अंजली , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री अरविंद शाह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर श्रीमती प्रगति वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जैतपुर श्रीमती अमृता गर्ग, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी श्री नरेन्द्र सिंह धुर्वे,  डिप्टी कलेक्टर श्री भागीरथी लहरे, श्रीमती ज्योति परस्ते, श्रीमती एन्टोनियो एक्का सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।