Sunday , December 22 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / कमिश्नर कलेक्टर पहुंचे छात्रावास छात्रों को दिए जाने वाले भोजन को स्वयं खाया

कमिश्नर कलेक्टर पहुंचे छात्रावास छात्रों को दिए जाने वाले भोजन को स्वयं खाया

कमिश्नर कलेक्टर पहुंचे छात्रावास छात्रों को दिए जाने वाले भोजन को स्वयं खाया

बच्चों की सुनी समस्याएं पढ़ने का समझाया गुण

सिंगरौली
 जिले के प्रवास पर आए हुए संभागीय कमिश्नर बी एस जामोद एवं चंद्रशेखर शुक्ला द्वारा श्याम आकस्मिक रूप से जनजातीय महाविद्यालय बालक छात्रावास बैढ़न पहुंच कर छात्रों से हुए रूबरू तथा बच्चों को दिए जाने वाले भोजन को स्वयं खाकर भोजन की गुणवत्त की परख। कमिश्नर जामोद ने छात्रों से उनके नाम तथा अध्यनरथ कक्षाओं की ली जानकारी साथ ही बच्चों के शयन कक्ष में पहुंच कर उनको प्रदाय किए गए बिस्तर सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में ले जानकारी ।

कमिश्नर ने छात्रावास के टॉयलेट एवं बाथरूम आदि का भी किए अवलोकन। साफ सफाई की उचित व्यवस्था न होने पर  की नाराजगी व्यक्त । अधीक्षक को कड़े निर्देश दिए कहा कि सफाई की उत्तम व्यवस्था के साथ साथ सभी कमरों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था रखे ताकि बच्चे अच्छे से अध्यन कर पाए।बच्चों को पढ़ने का सिखाया गुण कहा के बच्चों को पाठ्यक्रम के साथ साथ सिखाए कंप्यूटर का ज्ञान। उन्होंने बच्चों को खेल के लिए  किया जागरूकत तथा छात्रावास में खेल सामग्री भी उपलब्ध करवाने का दिए निर्देश । वही जूनियर छात्रावास में भी पहुंच कर बच्चों को दिए जाने वाले भोजन का किया निरीक्षण तथा कक्षा 7वीं में अध्यनरथ छात्रों से 17 का पढ़ाया पहाड़ा । बच्चों की पुस्तकों एवं कॉपियों का किया  अवलोकन । साथ ही सभी कमरों में ट्यूब लाइट लगाने का दिए निर्देश। कमिश्नर ने मौके पर उपस्थित छात्रावास अधीक्षकों को निर्देश दिए कि छात्रावासों में समुचित व्यवस्था उपलब्ध करवाए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर माईकल तिर्की, डीपीओ राजेश राम गुप्ता आदि अधिकारी उपस्थित रहे ।