आम सभा, भोपाल : रेड रोज़ स्कूल, लाम्बाखेड़ा का वार्षिकोत्सव, स्पेस ओडिसी ‘रहस्यमयी ब्रह्माण्ड की अनंत यात्रा’ थीम पर हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन, ईश स्तुति तथा स्वागत गीत द्वारा किया गया। स्कूल हेड बॉय शुभम कुमार दास ने स्वागत भाषण देकर सभी का स्वागत किया। समारोह माननीय मंत्री महोदय पी.सी. शर्मा, रेड रोज समूह की संस्थापिका श्रीमती मंजुला पोंडा, सचिव श्री सुमीत पोंडा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए रेड रोज़ के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने संगीतमय ऑर्केस्ट्रा की शानदार प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में विद्यालय के प्रतिभावान एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन पुरस्कार देकर किया गया। समारोह में ब्रह्माण्ड की रहस्यमयी यात्रा के दौरान सभी ग्रहों की जानकारी देते हुए प्रस्तुत किए गए बैले डांस, लघुनाटिकाएँ, समूह गान आदि। सभी संास्कृतिक प्रस्तुतियों को अभिभावकों द्वारा सराहा गया।
इस अवसर पर मंत्री महोदय ने अपने उद्बोधन में बच्चों से मंजि़ल पाने हेतु कड़ी मेहनत करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि ये बच्चे ही कल का भविष्य हैं और ये सभी गाँधीजी के 150 वें जन्मवर्ष पर उनके दिए संदेष को जन-जन तक पहुँचा रहे हैं। संस्था सचिव सुमीत पोंडा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सौरमण्डल के सबसे सुंदर एवं जीवनदायिनी ग्रह पृथ्वी के प्रति हमें कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए। सभी ग्रहों में से जिस ग्रह पर जीवन संभव है उस पृथ्वी को एकजुट होकर प्रदूषण रहित करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारीगण निदेशिका महोदया श्रीमती सेजल पोंडा, कार्यकारी निदेशक हर्षिल पोंडा, डायरेक्टर श्रीमती श्रेया पोंडा एवं निदेशक संचालन यशराज पोंडा, प्राचार्या महोदया, प्रधानाध्यापिका महोदया एवं स्टॉफ के सभी सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।