Sunday , November 2 2025
ताज़ा खबर
होम / खेल / कोच जयवर्धने बोले- अब हर मैच प्लेऑफ जैसे खेलेंगे- जीतते-जीतते मैच गंवाने पर मुंबई इंडियंस को लगा झटका

कोच जयवर्धने बोले- अब हर मैच प्लेऑफ जैसे खेलेंगे- जीतते-जीतते मैच गंवाने पर मुंबई इंडियंस को लगा झटका

नई दिल्ली
मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि उनकी टीम ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान क्रियान्वयन में गलती की। उन्होंने कहा कि हम नियंत्रण बनाने के बावजूद हार गए इसलिए 5 बार की चैंपियन अब से बचे हुए हर मैच को ‘प्लेऑफ’ की तरह लेगी।

गुजरात टाइटन्स ने बारिश से प्रभावित मैच में मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज की। गुजरात की टीम ने अंतिम गेंद पर जीत हासिल कर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि मुंबई को अब ‘प्लेऑफ’ के लिए क्वालिफाई करने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे।

जयवर्धने ने मैच के बाद मीडिया से कहा, ‘मुझे लगता है कि इस हार से सब पता चल जाता है। दोनों टीमों ने कुछ गलतियां कीं। लेकिन हमने शायद उनसे कहीं ज्यादा गलतियां कीं।’

उन्होंने कहा, ‘हम ऐसी स्थिति में थे जब हमारे पास पांच मैच में चार हार और एक जीत थी। लेकिन उसके बाद से हम लगभग हर मैच में जीत की स्थिति में थे। हमने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया।'

जयवर्धने ने कहा, ‘हमने इस विकेट पर 30 रन कम बनाए। गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की, कई मौके बनाए, अच्छी फील्डिंग की, हमने सबकुछ किया इसलिए यह अच्छा संकेत है। अब से हम प्रत्येक मैच को प्लेऑफ की तरह लेंगे।’