आम सभा, मनीष सिंह, गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ प्राथमिक स्कूल पर सबसे पहले वोटर के रूप में अपना मतदान किया। मतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने भरोसा जताया कि भाजपा देश में 300 और उत्तर प्रदेश में 74 प्लस का लक्ष्य पूरा करेगी। उन्होंने कहा कि सातों चरणों का मतदान पूरी तरह पीएम मोदी के इर्द-गिर्द रहा।
उनकी सरकार के पांच साल के कार्यकाल और देश के लिए यह चुनाव हुआ है। जनता ने जिस उत्साह और रचनात्मकता के साथ मतदान करना शुरू किया है वो स्वागत योग्य और सराहनीय है। मुख्यमंत्री ने यूपी में शांतिपूर्ण ढंग से छह चरणों के चुनाव सम्पन्न कराने के लिए मतदान कर्मियों और सुरक्षा बलों को बधाई देते हुए भरोसा जताया कि शनिवार को अंतिम चरण का मतदान भी शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होगा।