आम सभा, भोपाल : निगम के सेनेटाइजेशन अमले का टीला जमालपुरा क्षेत्र में नागरिकों ने तिलक लगाकर सम्मान किया एवं उनका उत्साहवर्धन भी किया। निगम आयुक्त विजय दत्ता (आई.ए.एस) द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु संपूर्ण शहर में सेनेटाइजेशन कराने एवं सेनेटाइजेशन की कार्यवाही को और अधिक प्रभावी बनाने के दृष्टिगत कुछ जोन/वार्डों को चिंहित कर विशेष सेनेटाइजेशन अभियान चलाने के आदेश के परिपालन में निगम के अपर आयुक्त राजेश राठौड़ के निर्देशन में निगम के स्वास्थ्य विभाग अमले ने शनिवार को टैंकरों, टेक्टर माउंट मास्ट ब्लोअर, स्प्रे मशीन, फोर स्ट्रोक मशीनों एवं पंप व हस्त चलित स्प्रे मशीनों के माध्यम से जोन क्रमांक 03 एवं 04 के वार्ड क्रमांक 13, 14 एवं 15 संपूर्ण क्षेत्रों के गली-मोहल्ले, कालोनियों, परिसरों, झुग्गी बस्तियों आदि में व्यापक पैमाने पर सेनेटाइजेशन किया गया।
निगम का अमला वार्ड क्रमांक 15 के टीला जमालपुरा क्षेत्र में पहुंचा तो वहां मां कैला देवी मंदिर के पुजारी एवं अन्य नागरिकों ने निगम के सेनेटाइजेशन अमले का तिलक लगाकर एवं पुष्प वर्षा कर सम्मान एवं उत्साहवर्धन किया।
विशेष अभियान के दौरान निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी राकेश शर्मा, जोन क्रमांक 03 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारीराजेश घेंघट, जोन क्रमांक 04 के सहायक स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद शाहाब खान, स्वास्थ्य निरीक्षक मनोज भम्मरकर आदि मौजूद थे।