Tuesday , October 22 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / सिपेट : सी.एस.टी.एस.-भोपाल मे लघु अवधि कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यकम का उद्घाटन समारोह

सिपेट : सी.एस.टी.एस.-भोपाल मे लघु अवधि कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यकम का उद्घाटन समारोह

आम सभा, भोपाल : सिपेट, सेन्टर फॉर स्किलिंग एण्ड टेक्निकल सपोर्ट (सी.एस.टी.एस.) – भोपाल में मध्य प्रदेश दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (एम.पी.-डे.एन.यू.एल.एम.), भोपाल के अन्तर्गत एवं नेशनल बैकवर्ड क्लासेस फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कार्पोरेशन (एन.बी.सी.एफ.डी.सी.), नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों मशीन ऑपरेटर सहायक – इंजेक्शन मोल्डिंग (एम.ओ.ए.आई.एम.) तकनीक पर कार्यक्रम का सफलतापूर्वक उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम मशीन ऑपरेटर सहायक – इंजेक्शन मोल्डिंग में प्रदेश के विभिन्न जिलो से चयनित 65 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। प्रशिक्षणार्थियों ने प्लास्टिक इंजेक्शन मोल्डिंग की विभिन्न तकनीकों का ज्ञान प्राप्त कर रहे है। जिससे वे प्लास्टिक की विभिन्न प्रकार की वस्तुओं का निर्माण कर सके।

उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री पंकज जैन, अपर आयुक्त एवं अतिरिक्त मिशन संचालक एन.यू.एल.एम., नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्य प्रदेश शासन एवं श्री सुखदेव यादव, राज्य मिशन प्रबंधक कौशल और आजीविका (एम.पी.-डे.एन.यू.एल.एम.), भोपाल ने सिपेट–भोपाल एवं सिपेट के समस्त विभागों का भ्रमण किया एवं प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित कर मार्गदर्शन दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस कार्यक्रम मे सिपेटःसी.एस.टी.एस.-भोपाल के प्रधान निदेशक एवं प्रमुख प्रो. आर.एम. मिश्र ने प्रशिक्षणार्थियों को विभिन्न कोर्स मे ज्वाइन करने पर बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यह बताया कि वो अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त कर अपना व परिवार का उद्योग जगत में नाम कमायें ।

कार्यक्रम के अन्त मे सिपेटःसी.एस.टी.एस.-भोपाल के डॉ. एस. के. जैन, प्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) ने मुख्य अतिथि का आभार प्रदार्शित किया एवं प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)