स्कूल और सभी कक्षाओं को रंगबिरंगे रूप से सुसज्जित किया गया क्रिसमस ट्री की सजावट बहुत ही अदभुत थी. सभी बच्चे और शिक्षकगण लाल और सफ़ेद पोशाक में नज़र आए स्कूल में सुबह से ही जिंगल बेल साँग की ध्वनि गूँज रही थी कार्यक्रम का शुभारम्भ नन्हे बच्चो द्वारा करोल सॉंग गाकर किया गया उसके बाद बच्चो को बाल फिल्म और स्कूल शिक्षिका मिस अनंदिता द्वारा प्रभु इशु के जन्म और महान कार्यों से अवगत कराया गया प्राचार्या श्रीमती मनीषा जोहरी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये .
सांता क्लॉज ने आकार बच्चो का भरपूर मनोरंजन किया और उन्हें उपहार और टॉफी वितरित की जिन्हें पाकर वह बहुत ही प्रसन्न हुए.
बच्चो को (टेक अवे ) उपहार के रूप में क्रिसमस ट्री और कार्ड्स दिए गए बाद में बच्चो ने अपनी अपनी कक्षाओं में क्रिसमस पार्टी का आनंद उठाया.
Dainik Aam Sabha