Friday , January 30 2026
ताज़ा खबर
होम / विदेश / चीन ने बड़ा दावा किया- उत्तरी चीन में फ्लू जैसे मानव मेटान्यूमोवायरस के संक्रमण की दर घट रही

चीन ने बड़ा दावा किया- उत्तरी चीन में फ्लू जैसे मानव मेटान्यूमोवायरस के संक्रमण की दर घट रही

बीजिंग
चीन से फैले मानव मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के संक्रमण ने दुनिया के कई देशों में दस्तक दे दी है। भारत में भी इस संक्रमण के तमाम मामले सामने आए हैं। इस बीच चीन ने बड़ा दावा किया है। चीन के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि उत्तरी चीन में फ्लू जैसे मानव मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के संक्रमण की दर घट रही है।

दरअसल, संभावित महामारी को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता है। मानव मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का संक्रमण भी रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस के समान है। इसके जद में आने से बुखार, खांसी और नाक बंद होने सहित फ्लू या सर्दी जैसे लक्षण पैदा करता है। इसका प्रभाव बच्चों पर देखने को मिलता है। ये संक्रमण बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा प्रभावित करता है।