Monday , December 15 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / रायसेन / मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निरोगी काया अभियान में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर रायसेन जिले को किया पुरस्कृत

रायसेन / मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निरोगी काया अभियान में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर रायसेन जिले को किया पुरस्कृत

आम सभा, रायसेन। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए निरोगी काया अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर रायसेन जिले को प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीसी के माध्यम से ऑनलाईन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव एवं जिले की टीम को पुरस्कृत किया। इस पुरस्कार की डेढ़ लाख रूपए की राशि कलेक्टर रायसेन के बैंक खाते में स्थानांरित की गई। कलेक्टर श्री भार्गव ने स्वास्थ्य अमले को उनके अथक प्रयासों के लिए धन्यवाद और बधाई दी। एनआईसी के वीसी कक्ष में सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री, सिविल सर्जन डॉ एके शर्मा तथा डीपीएम शिखा सारावगी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री भार्गव एवं तत्कालीन सीईओ जिला पंचायत अवि प्रसाद के मार्गदर्शन में तत्कालीन सीएमएचओ डॉ एके शर्मा तथा नोडल अधिकारी डीपीएम शिखा सारावगी द्वारा अभियान संचालित किया गया था। वर्ष 2019-20 मे पूरे प्रदेष के साथ ही रायसेन जिले में निरोगी काया अभियान माह सितंबर से नवम्बर 2019 तक चलाया गया था। प्रदेष में रायसेन जिले का हेल्थ एवं वैलनेस पोर्टल की मॉनिटरिंग में दर्ज डाटा की गणना के आधार पर प्राप्त कॉम्पोजिट स्कोर के आधार पर रैंकिग कर प्रथम पुरूस्कार के लिए चयन किया गया है।

इस अभियान के तहत हेल्थ एण्ड वैलनस सेंटर के कैचमेंट एरिया में निवासरत 30 वर्ष से अधिक आयु की जनसंख्या की स्क्रीनिंग कर प्रारंभिक रूप से पीड़ित व्यक्तियों का प्रारंभिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं जिला चिकित्सालय में उपचार किया गया था। जिले के चिन्हांकित उपस्वास्थ्य केन्द्रों के अंतर्गत 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा जनजागरूकता अभियान चलाया गया। स्वास्थ्य अमले द्वारा स्वास्थ्य सजगता के लिए ग्रामीण तथा नगरीय क्षेत्रों में प्रभावी जनजागरूकता अभियान चलाया गया एवं वेलनेस संबंधी नवाचार गतिविधियां भी आयोजित की गईं।

उल्लेखनीय है कि निरोगी काया अभियान के तहत रायसेन जिले ने 90.62 प्रतिशत प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। रायसेन जिले में निरोगी काया अभियान के तहत 50285 व्यक्तियों के स्वास्थ्य परीक्षण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके विरूद्ध जिले में 74177 व्यक्तियों के ब्लड प्रेशर, डायबिटीज की जांच की गई तथा कैंसर के लक्षणों की जांच कर प्राथमिकी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

जिले के समस्त चिकित्स्कों एवं स्वास्थ्य अमले द्वारा पूरी गंभीरता के साथ 30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों की समय पूर्व पहचान-उपचार एवं गंभीर बीमारी की स्थिति में विशेष प्रबंधन हेतु निरोगी काया अभियान चलाया गया। इसके साथ ही ब्लड प्रेशर, डायबिटीज के मरीजों को संतुलित आहार, बेहतर खानपान, नियमित योग, प्राणायाम तथा व्यायाम करने की सलाह दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)