Sunday , November 2 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2 : निगम के वार्ड क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में नागरिक करा रहे हैं अपने आवेदनों/समस्याओं का सुगमता के साथ निराकरण

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2 : निगम के वार्ड क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में नागरिक करा रहे हैं अपने आवेदनों/समस्याओं का सुगमता के साथ निराकरण

* जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने वार्ड क्रमांक 48 में शिविर का अवलोकन कर सुगमता से नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करने के दिए निर्देश

* शनिवार को 06 वार्ड क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में 283 आवेदन किए गए स्वीकृत

आम सभा, भोपाल।

आम नागरिकों की समस्याओं के शत्-प्रतिशत निराकरण तथा शासकीय विभागों से संबंधित सेवाएं आमजन को सुगमता के साथ उपलब्ध कराने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में निगम के वार्ड क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में नागरिक सुगमता के साथ अपने आवेदनों समस्याओं का निराकरण करा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को अभियान के चौथे दिन निगम के 06 वार्ड क्षेत्रों में आयोजित शिविरों में विभिन्न योजनाओं से संबंधित 263 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से सभी 263 आवेदन स्वीकृत किए गए शिविरों में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने जोन क्रमाक 06 के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 48 में आयोजित शिविर का अवलोकन किया और विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन एवं सीएम हेल्प लाइन के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और नागरिकों को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 2.0 के तहत शासकीय विभागों से संबंधित सेवाओं एवं शिकायतों के शत-प्रतिशत निराकरण सुगमता के साथ करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में नागरिकों को उनके निवास के समीप ही विभिन्न शासकीय विभागों के अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं का लाभ सुगमता से पहुंचाने व शिकायतों के निराकरण हेतु निगम आयुक्त श्री के. बी. एस. चौधरी के निर्देश पर आयोजित शिविरों में श्रम विभाग, नगरीय विकास एवं आवास सहित अन्य विभागों द्वारा क्रियान्वित राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नागरिकों को सुगमता के साथ पहुंचाया जा रहा है साथ ही सीएम हेल्प लाइन व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का भी नियमानुसार निराकरण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण में सोमवार 15 मई 2023 को जोन क्र. 09 के वार्ड क्र.36 के वार्ड कार्यालय के समीप जोन क्र. 11 के वार्ड क्र. 40 के वार्ड कार्यालय के समीप जोन क्र. 12 के वार्ड क्र. 58 के जनता क्वाटर स्थित मंगल भवन, जोन क्र. 13 के वार्ड क्र. 53 के वार्ड कार्यालय के समीप जोन क्र. 14 के वार्ड क्र. 57 के वार्ड कार्यालय के समीप, जोन क्र. 15 के वार्ड क्र. 63 के वार्ड कार्यालय के समीप तथा स्थित जोन क्र. 16 के वार्ड क्र. 68 के वार्ड कार्यालय के समीप शिविर आयोजित किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)