छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही पाला बदलने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रामदयाल उइके ने अपनी पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत अन्य की मौजूदगी में रामदयाल को बीजेपी में शामिल कराया गया. इसके कांग्रेस के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है.
बता दें कि सूबे के मुख्यमंत्री रमन सिंह चौथी बार सरकार बनाने की कोशिश में हैं. इसके चलते दूसरी पार्टी के दिग्गज नेताओं को अपने पाले में लाने की जोर आजमाइश चल रही है. रामदयाल उइके छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की पाली-तानाखार विधानसभा सीट से विधायक हैं. इस सीट को कांग्रेस का मजबूत दुर्ग माना जाता है.