Tuesday , December 24 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / छत्तीसगढ / छत्तीसगढ़-सारंगढ़ में राज्योत्सव में सहायक शिक्षक को लगा करंट, मौत पर भी उत्सव जारी रखने पर भड़के लोग

छत्तीसगढ़-सारंगढ़ में राज्योत्सव में सहायक शिक्षक को लगा करंट, मौत पर भी उत्सव जारी रखने पर भड़के लोग

सारंगढ़.

राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान एक शिक्षक की मौत हो गई। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस को लेकर प्रदेश के सभी जिलों में राज्योत्सव कार्यक्रम की तैयारी की गई। इस दौरान सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ खेलभांटा मैदान में चल रही तैयारी के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे के दौरान कार्यक्रम स्थल पर हडकंप मच गया।

दरअसल, कार्यक्रम स्थल पर बैनर लगते समय एक शिक्षक बिजली के चपेट में आ गया। करंट लगने से शिक्षक की मौके पर मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, सारंगढ़ खेलभांटा मैदान में राज्योत्सव के आयोजन की तैयारी के दौरान शासकीय विभागों की स्थलों पर बैनर लगाया जा रहा था। इस बीच शिक्षा विभाग के स्थल पर बैनर लगा रहे शिक्षक बिजली के चपेट में आ गया। करंट लगने से उसकी मौके पर मौत हो गई। आनन-फानन में शिक्षक को जिले के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, 52 वर्षीय सरकारी शिक्षक भगत राम पटेल भेड़वन में संकुल समन्वयक के पद पर कार्यरत थे। राज्योत्सव कार्यक्रम की तैयारियों में लगे हुए थे। वे अपने विभाग के स्थल पर बैनर लगा रहे थे। इस दौरान वे करंट के चपेट में आ गए। वहीं मौके पर शिक्षक को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने जांच के दौरान मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर हड़कंप मच गया है। इस पूरी घटना को लेकर एक फेसबुक यूजर ने सोशल मीडिया लिखा कि सहायक शिक्षक की मौत के बाद भी राज्य उत्सव में जिला प्रशासन डूबी हुई है। उन्होंने विरोध करते हुए लिखा कि हद है कि सहायक शिक्षक भगत राम पटेल के मौत के बाद भी जिला प्रशासन का राज्य उत्सव जारी है।