भोपाल
बिहार सांस्कृतिक परिषद् द्वारा संचालित सरस्वती देवी मंदिर प्रांगण, ई. सेक्टर, बरखेड़ा, भेल, भोपाल मे निर्मित उपासना स्थल सूर्यकुंड एवं सम्पूर्ण पूजा क्षेत्र में छठ महापर्व के भव्य आयोजन की तैयारी के क्रम में “छठ घाट स्वच्छता अभियान” की दूसरे चरण दुर्गेश कुमार ठाकुर, कार्यपालक निदेशक, भेल, भोपाल के मुख्य आतिथ्य एवं एम. इसाडोर, महाप्रबधंक-मानव संसाधन, भेल तथा प्रभात किरण सिन्हा, महाप्रबंधक, भेल, अविनाश चन्द्र, अपर महाप्रबंधक, आर. के. सिंह, उपमहाप्रबंधक, विजय सिंह कठैत, अध्यक्ष, भारतीय मजदूर संघ, भेल, भोपाल के विशेष आतिथ्य में रविवार को किया गया.
परिषद् के महासचिव सतेन्द्र कुमार ने अपने उद्वोधन में कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा स्वच्छता एवं पवित्रता का पर्याय है। छठ पर्व की तैयारी बहुत ही पवित्रता के साथ किया जाता है। छठव्रती प्रथम रूनकी झुनकी बेटी मांगती है।
इस अवसर पर बोलते हुए प्रभात किरण सिन्हा, महाप्रबंधक, एस बाई एक्स, भेल बिहार सांस्कृतिक परिषद् के उल्लेखनीय कार्य पर प्रकाश डालते हुए छठ पर्व में पवित्रता के महता पर जोर दिया. एम. ईसादोर, महाप्रबधंक-मानव संसाधन, भेल ने अपने उद्बोधन में जीवन के सभी क्षेत्र में स्वच्छता पर विशेष जोर देने की बात कही.
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए दुर्गेश कुमार ठाकुर, कार्यपालक निदेशक, भेल, भोपाल ने परिषद् द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम की खूब सराहना किया एवं भेल द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में किया जा रहे कार्य पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर सभी अतिथियों एवं उपस्थित परिषद् के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर स्वच्छता अभियान में भाग लिया एवं इस परंपरा को कायम रखने की आवश्यकता पर जोर दिया.
इस “छठ घाट स्वच्छता अभियान” में बिहार सांस्कृतिक परिषद् से जुड़े हजारों की संख्या में सदस्य एवं छठव्रती सम्मिलित होकर पूरे छठ घाट की सघन साफ़-सफाई किया जिससे छठ महापर्व की पवित्रता एवं महता के साथ श्रधालुओं द्वारा मनाया जा सके. कार्यक्रम में स्वच्छता एवं लोकतंत्र में वोट देने के लिये शपथ लिया।
कार्यक्रम में परिषद् के पृथ्वीराज सिन्हा, बसंत कुमार, सुरुचि कुमार, सुनील सिन्हा, महेश गुप्ता, रामनंदन सिंह, संजय साह, सीताराम साह, पुरषोत्तम कुमार, शेक्सपियर, अनिल कुमार, जयराम शर्मा, इस के चौधरी, अरुण विश्वकर्मा, सूर्य कुमार सिंह, संजीव कुमार, नरेंद्र सिंह, टुन्नू चौधरी, अनंत साहू, डी डी पाठक, आर ई सिन्हा, एच एन प्रसाद एवं भारी संख्या में छठव्रती श्रद्धालु शामिल हुए।