भोपाल।
बिहार सांस्कृतिक परिषद् का भव्य अयोजन महापर्व छठ पूजा रविवार को नहाय खाय से शरू हो गया है. परिषद् के महासचिव सतेन्द्र कुमार ने बताया कि चार दिनों तक चलने वाला महापर्व 11 नवम्बर 18 को सरस्वती मंदिर प्रांगण, ई सेक्टर, बरखेड़ा में छठ घाट एवं कुआँ पर छठ व्रती श्रद्धालु सुवह से ही स्नान पूजा कर व्रत की सुरुआत किया। परिषद् के सदस्यों द्वारा स्वच्छ्ता एवं पवित्रता का सबसे बड़ा पर्व छठ पूजा हेतु सूर्य कुंडों एवं प्रांगण की पवित्रता अक्षुण रखने हेतु छठ वर्ती श्रद्धालु एवं भक्तो की सुविधा हेतु 28 अक्टूबर से लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
बिहार सांस्कृतिक परिषद् म. प्र. शासन से पंजीकृत एवं भेल, भोपाल से संबद्ध सबसे बड़ा सांस्कृतिक एवं गैर राजनैतिक संगठन हैं जिससे बिहार राज्य के दो लाख निवासी जुड़े हुए हैं। सतेन्द्र कुमार ने बताया कि परिषद् द्वारा सरस्वती देवी मंदिर प्रांगण, ई. सेक्टर, बरखेड़ा मे निर्मित सूर्यकुंड मे छठ महापर्व के भव्य आयोजन में लगभग 20 हजार से अधिक श्रद्धालु छठव्रती महिलाये/ पुरुष एवं भक्तगण भाग लेते हैं। चार दिनों तक चलने वाला महापर्व 11 नवम्बर, 2018 को नहाय–खाय से प्रारम्भ होकर 12 नवम्बर, 2018 को लोहण्डा/संझत तथा 13 नवम्बर को भगवान सूर्य का प्रथम अर्ध्य (सायं) एवं 14 नवम्बर को द्धितीय अर्ध्य (प्रात:) देने के पश्चातसम्पन्न होगा।
छठ स्थल पर 13 नवम्बर उपवास को सायं से 14 नवम्बर से पारण तक छठ मईया के मधुरिम गीत/देवी जागरण एवं भजन गायन की प्रस्तुति सुर संग्राम सीजन 2 के विजेता, महुआ टीवी एवं डी डी भारती फेम एवं प्रसिद्ध गायक श्री रघुवीर शरण श्रीवास्तव एवं बिहार के प्रसिद्ध गायक – गायिकाओ द्वारा किया जाएगा।
छठ घाट परिसर एवं सरस्वती मंदिर को सजाया जा रहा है. पुरे परिसर को लाइटिंग से सुसज्जित किया गया है. महिला छठ व्रती श्रद्धालुओ के लिए चेंगिग रूम की व्यवस्था एवं स्नान हेतु कुआँ के जल का सीधा लाइव सावर लगाया गया है.
छठ घाट पर भव्य छठ मेले क अयोजन किया गया गया है. मेले में बिहार का प्रसिद्द व्यंजन लिट्टी – चोखा, अनारसा, तिलकुट, ठेकुआ, इत्यादि, साहित्यिक एवं धार्मिक पुस्तके, पारंपरिक एवं लोक कला का पर्दर्शनी, बच्चों के मनोरंजन हेतु विभिन्न प्रकार के झूले, मिक्की मोउस, स्लाइडर, सूटिंग इत्यादि आकर्षक का केंद्र होगा.
11 नवम्बर के स्वच्छता कार्यक्रम में परिषद के सूर्य कुमार सिंह, संजीव कुमार, सेक्सपियर, संजय साह, पृथवीराज सिन्हा, सुरुचि कुमार,मनोज पाठक, आर के प्रसाद, राजू गुप्ता, रामनंदन सिंह, एस के चौधरी, नरेंद्र सिंह, सीताराम साह,पुरुषोत्तम कुमार, महेश गुप्ता, एच एन प्रसाद, जयराम शर्मा एवं भारी संख्या में कार्यकर्तागण श्रमदान किया।