भोपाल।
बिहार सांस्कृतिक परिषद् के महासचिव सतेन्द्र कुमार ने बताया कि बिहार का सबसे बड़ा पर्व छठ पूजा पर परिषद् के मांग पर हबीबगंज पटना स्पेशल ट्रेन नंबर 01657 आठ नवंबर गुरुवार को शाम 4:20 बजे हबीबगंज से चलकर 9 नवंबर को सुबह 10:45 बजे पटना पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 01658 नौ नवंबर शुक्रवार को दोपहर 1:15 बजे पटना से चलकर 10 नवंबर को सुबह 10:35 बजे हबीबगंज पहुंचेगी। बिहार में ट्रेन का स्टॉपेज बक्सर, आरा और दानापुर भी दिया गया है। हबीबगंज से 8, 11, 16 और 19 को चार ट्रिप तथा पटना से 9, 14, 17 और 20 नवंबर को चार ट्रिप चलेगी। टिकट की बुकिंग संभवतः एक नवंबर से शुरू हो जायेगी।
भोपाल महानगर में साढ़े तीन लाख से अधिक बिहार प्रदेश के निवासी रहते हैं जिनमें काफी संख्या में लोग अपने गृह प्रदेश में छठ मनाने जाते हैं। भोपाल से पटना के लिए सप्ताहिक ट्रेन इंदौर पटना है जिसमें काफी वेटिंग चल रही है। इस ट्रेन को चलने से बिहार वासियों के बीच ख़ुशी का महौल है क्योंकि आवागमन में सहूलियत होगा।
बिहार सांस्कृतिक परिषद् द्वारा सरकार एवं रेलवे बोर्ड से लंबे समय से भोपाल – पटना सीधी ट्रैन की मांग की जा रही है
जिसपर अभी तक अस्वासन ही मिला है। लाखो लोगो के असुविधा को ध्यान में रखकर सरकार को पटना हेतु दैनिक ट्रैन की सौगात अतिसिध्र देना चाहिए। रेलवे प्रशासन को बिहार सांस्कृतिक परिषद की ओर से छठ स्पेशल ट्रेन चलने के लिये बहुत बहुत आभार एवं धन्यवाद।