Monday , January 19 2026
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों से छतरपुर पुलिस द्वारा निकलवाये गये करीब 50 लाऊड स्पीकर

सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों से छतरपुर पुलिस द्वारा निकलवाये गये करीब 50 लाऊड स्पीकर

– म.प्र.शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कराया गया पालन

आम सभा, छतरपुर। मध्य प्रदेश शासन द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्रों की सीमा तय करते हुये मंदिर/मस्जिदों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों से ध्वनि प्रदूषण यंत्र व लाऊड स्पीकर निकलवाने हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये थे।

म.प्र. शासन द्वारा जारी निर्देशों का सख्ती से पालन कराने हेतु पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारीगणों को निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में शनिवार 25 मई को जिले के प्रशासनिक एवं पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रशासनिक एवं पुलिस टीम द्वारा जनप्रतिनिधि एवं समिति प्रबंधक की उपस्थिति में मंदिर/मस्जिद समिति से समन्वय स्थापित कर मंदिर/मस्जिदों में लगे हुये लाऊड स्पीकरों को चेक किया गया।

जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी धार्मिक स्थल चेक करते हुवे पृथक-पृथक क्षेत्र में मंदिरों तथा मस्जिदों में लगे 50 से अधिक ध्वनि प्रदूषक यंत्र हटवाए गए। इसके साथ ही समिति प्रबंधक व सदस्यों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों का पुनः उपयोग न करने की अपील की गई।