* सुरेन्द्र पैलेस के पास निर्माणाधीन व्यवसायिक काम्पलेक्स का कार्य एक माह में पूर्ण करने के दिए निर्देश
* 02 रेस्टोरेंट संचालकों द्वारा गीला-सूखा कचरा पृथक-पृथक डस्टबिन
में न रखने पर अपने समक्ष स्पाट फाईन भी करवाया
आम सभा, भोपाल।
निगम आयुक्त के. वी. एस. चौधरी ने होशंगाबाद रोड सावरकर सेतु से मिसरोद तक निर्मित बीआरटीएस कारीडोर की सर्विस रोड और उससे लगी नाली का निरीक्षण किया एवं उसके निर्माण में उपयोग की जाने वाली तकनीक के संबंध में अधिकारियों से विस्तार पूर्वक चर्चा की। निगम आयुक्त चौधरी ने सर्विस रोड के निर्माण के पूर्व नाली की साफ-सफाई, चेम्बरों की मरम्मत कर उसे ढाकने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त चौधरी ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के सामने सुरेन्द्र पैलेस में निर्माणाधीन रोड का निरीक्षण किया तथा सुरेन्द्र पैलेस के मुख्य द्वार के पास पानी की निकासी हेतु कलवर्ट बनाने के निर्देश दिए निगम आयुक्त चौधरी ने सुरेन्द्र पैलेस के पास निगम के निर्माणाधीन शापिंग काम्पलेक्स, बाग सेवनिया में नवनिर्मित व्यवसायिक काम्पलेक्स तथा कटारा हिल्स स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्केट में निर्माणाधीन दुकानों का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्यों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप केरकेट्टा, मुख्य अभियंता पी.के.जैन सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त के. वी. एस. चौधरी ने होशंगाबाद रोड स्थित बीआरटीएस कारीडोर के सर्विस रोड एवं नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों के संबंध में विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा की। श्री चौधरी ने सावरकर सेतु से मिसरोद तक बनने वाले सर्विस रोड में बरसाती पानी के निकास हेतु पर्याप्त प्रबंध करने एवं नाली की मरम्मत करने के पूर्व उसकी पूरी तरह से साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त चौधरी ने निर्माण कार्य के दौरान ट्रैफिक को पूरी तरह से रोकने तथा गुमठी / दुकानों के सामने रखे सामन को हटाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त चौधरी ने सुरेन्द्र पैलेस में रोड निर्माण कार्य का अवलोकन किया तथा शेष कार्य बरसात रूकने के पश्चात् करने तथा मुख्य द्वार के पास बरसाती पानी के निकासी हेतु कलवर्ट बनाने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त चौधरी ने पंजाब बेकर्स रेस्टोरेंट एवं श्री फास्ट फूडस रेस्टोरेंट पर गीले-सूखे कचरे हेतु अलग-अलग डस्टबिन न रखने पर अपने समक्ष ही 500-500 रूपये का स्पाट फाईन करवाया। निगम आयुक्त चौधरी ने रेस्टोरेंट संचालकों को गीले-सूखे कचरे हेतु अलग-अलग डस्टबिन रखने एवं गीला-सूखा कचरा पृथक-पृथक डस्टबिन में डालने हेतु ग्रहकों को प्रेरित करने की समझाइश दी। निगम आयुक्त चौधरी ने बाग सेवनिया थाने के पास आमेर फास्ट फूड रेस्टोरेंट के संचालक को दुकान के बाहर रखे सामन को दुकान के अंदर ही रखने की समझाइश दी।
निगम आयुक्त चौधरी ने सुरेन्द्र पैलेस के पास निगम के निर्माणाधीन शापिंग काम्पलेक्स के निर्माण कार्यों का अवलोकन किया तथा दुकानों में की गई विद्युत वायरिंग व्यवस्था को और अधिक बेहतर करने, ट्रांसफर्मर स्थापित करने, अंतरिक निर्माण कार्यों में सुधार करने, काम्पलेक्स के सामने नाली निर्माण करने सहित शेष कार्यों को एक माह की समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त चौधरी ने बाग सेवनिया में नवनिर्मित व्यवसायिक काम्पलेक्स का निरीक्षण किया और भूतल पर पार्टीशन करने एवं प्रथम तल के शेष कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त चौधरी ने कटारा हिल्स स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय मार्केट में निर्माणाधीन दुकानों के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त चौधरी ने दुकानों के सामने सर्विस रोड निर्माण, बरसाती पानी के भराव से बचाव हेतु कार्टन वाल निर्माण सहित अन्य शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।