आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी।ऐतिहासिक नगरी चंदेरी जहां अपने पुरातत्व धरोहर को लेकर प्रसिद्ध है, तो वहीं यहां के सीताफल भी खूब मशहूर है, बताया जाता है कि सीता माता ने भगवान राम को यह फल भेंट किया था, तथा फल के साथ-साथ इसकी पत्तियों को पीसकर फोड़े फुंसियों पर लगाने पर बहुत जल्द आराम मिलता है, मीठा खाने वाले लोग सीता फल को अत्यधिक पसंद करते हैं, बताया जाता है कि सीताफल लाजवाब स्वादिष्ट और मीठा फल होने के साथ-साथ अनेक औषधीय गुणों से भरपूर है,इस फल को खाने से व्यक्ति में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, शरीर में खून की कमी को दूर करता है.
आंखों की रोशनी बढ़ाने में सीताफल बहुत ही कारगर साबित होता है, यह बहुत ही अच्छा एनर्जी का स्रोत होता है, इसके सेवन से दिमाग शीतल व मानसिक शांति मिलती है तथा इसमें वजन बढ़ाने की क्षमता भरपूर होती है। वर्तमान में सीताफल के पेड़ कम होने के कारण आवक में थोड़ी कमी जरूर आई है मगर मजदूरों को सीताफल की टोकरी यों के दाम अच्छे मिल रहे हैं।