Saturday , March 15 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / चंदेरी नगर को है अनुभवी अधिकारियों की नितांत आवश्यकता

चंदेरी नगर को है अनुभवी अधिकारियों की नितांत आवश्यकता

आम सभा, विशाल सोनी : चंदेरी आगामी समय में जब चंदेरी विश्व पटल पर नामांकित होकर देश और प्रदेश में अपना नाम गौरवान्वित करने की कगार पर है और यूनेस्को की क्रिएटिव सिटी में विश्व पटल पर अपना नाम नामांकित करा चुकी है तथा दिसंबर के आखिरी सप्ताह तक बेल्जियम का एक जांच दल 98 दिन की यात्रा पर चंदेरी आकर आधारभूत 10 बिंदुओं के आधार पर मूल्यांकन कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा जिसके आधार पर चंदेरी को विश्व पटल पर अपना स्थान मिल सकेगा इस परीक्षा की घड़ी में चंदेरी नगर को अनुभवी अधिकारियों की कमी शायद व्यापक स्तर पर खेल सकती है।

गौरतलब बात यह है कि जिन बिंदुओं के आधार पर मूल्यांकन किया जाना है बे पूर्णता हथकरघा विभाग एवं बुनकर हस्त शिल्प कला पर आधारित हैं और विगत कुछ माह पूर्व ही बरसों से पदस्थ रहे अनुभवी हथकरघा विभाग के उपसंचालक एस के शाक्यवार का खंडवा स्थानांतरण कर दिया गया है जहां वे अपनी सेवाएं भी प्रदान कर रहे हैं उपसंचालक एसके शाक्यवार के पास चंदेरी में रहकर बुनकरों के विकास संबंधी कई योजनाओं का क्रियान्वयन एवं संचालन उनके कार्यकाल में ही संभव हो पाया है जिससे आज चंदेरी साड़ी एवं बुनकर हस्तशिल्प कला इस ऊंचाई पर पहुंची है उनके कार्यकाल में एशिया का सबसे बड़ा हैंडलूम बुनकर पार्क चंदेरी में बनकर तैयार हुआ है जो कि चंदेरी हस्तशिल्प कला एवं बुनकरों के भविष्य के लिए एक अनोखी उपलब्धि है।

प्रस्तावित यूनेस्को दल द्वारा चंदेरी साड़ी के बुनकरों द्वारा अपनाई जा रही बुनाई कला, हस्तशिल्प कला, संस्कृति का विस्तृत अध्ययन किया जाना तय हुआ है ऐसी स्थिति में चंदेरी को एक ऊंचे आयाम तक पहुंचाने में विश्व पटल पर लाने में अनुभवी अधिकारियों की नितान्त आवश्यकता होकर महत्वपूर्ण भूमिका साबित हो सकती है।

वहीं दूसरी ओर विगत 2 वर्षों से चंदेरी नगर पालिका में पदस्थ मुख्य नगरपालिका अधिकारी के व्ही सिंह का कल ही स्थानांतरण कर उन्हें देवरी जिला सागर में स्थानांतरित किया गया है उनके स्थान पर डबरा से एक लेखापाल को चंदेरी नगर का प्रभारी नगर पालिका अधिकारी बना कर चंदेरी की कमान सौंपे जाने का आदेश पारित हुआ है ऐसी स्थिति में जबकि चंदेरी से नगर को अनुभवी अधिकारियों की आवश्यकता है उस समय ऐसे व्यक्तियों का स्थानांतरण किया जाना चंदेरी के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना प्रतीत होता है क्योंकि मुख्य नगरपालिका अधिकारी केव्ही सिंह द्वारा चंदेरी को विश्व पटल पर शामिल करने के लिए दिल्ली में एक प्रस्तुति दी गई थी एवं चंदेरी के विकास ऐतिहासिक महत्व को दर्शा कर यूनेस्को की क्रिएटिव सिटी में शामिल करने हेतु नामांकित किया जाना उनकी योग्यता एवं कार्य कुशलता पर आधारित होकर तय हुआ है ।

समस्त नगरवासियों द्वारा एवं समाजसेवियों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से उनके स्थानांतरण पर रोक लगाने की अपील की गई है ताकि आगामी परीक्षा की घड़ी में जबकि पिछली दो बार की तरह इस बार भी चंदेरी को विश्व पटल पर स्थान बना पाने में असफलता हाथ ना लगे इसलिए ऐसे अनुभवी व्यक्तियों का चंदेरी में रहकर अपनी सेवाएं देना नितांत आवश्यक है जिससे चंदेरी विश्व पटल पर अपना स्थान बना कर समूचे विश्व में प्रदेश का नाम गौरवान्वित कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)