आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी।म.प्र. के हाईस्कूल 10वी का आज परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है।प्रदेश की मैरिट लिस्ट में चंदेरी के मॉडल स्कूल के छात्र #देवांश_सोनी ने 7वां स्थान हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है।मॉडल स्कूल चंदेरी की उत्कृष्ट शिक्षा का परचम एक बार देखने को मिला है।प्रदेश की सूची में नाम बनाने के साथ ही जिले के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीत स्थान के 7 विद्यार्थियों में से 5 इसी स्कूल के है।
जिले की मैरिट सूची में पहले नम्बर पर शाडौरा द्रोपदी पब्लिक स्कूल के छात्र #भानूप्रतापसिंहरघुवंशी रहे है।इन्होंने 300 में से 295 अंक हासिल किये है। दूसरे स्थान पर मॉडल स्कूल चन्देरी की छात्रा श्रेया बजाज है इन्होंने 400 में से 393 अंक हासिल किए है।ये जिले की मैरिट सूची में जगह बनाने बाली हिंदी माध्यम से परीक्षा देने बाली अकेली विद्यार्थी है।तीसरे नम्बर पर संयुक्त रूप से 5 विद्यार्थी है।रविन्द्र यादव, आर्यासमैया, कौशलेंद्र पटेरिया एवं निखिल जैन यह चारो मॉडल स्कूल के छात्र हैं।
माडल स्कूल चंदेरी के दिलचस्प हैं आंकड़े
इसके अलावा माडल स्कूल चंदेरी के पूरे 99 छात्र छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं प्रथम श्रेणी के आंकड़े भी बेहद प्रभावशाली हैं। 99 में से कुल 45 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं 31 छात्रों ने 95% से ऊपर अंक प्राप्त करके स्कूल और शहर को गौरवान्वित किया है एक छात्र के 99% तथा 5 छात्र छात्राओं के 98% अंक है।
26 छात्रों के अंक 85 से 90% के बीच में है,11 छात्र 80% से 85% अंक वाले हैं, 14 छात्र 70% से 80% अंक वाले हैं 2 छात्र 60 से 70% अंक लाए हैं। लगातार 100% प्रथम श्रेणी वाले परिणाम पर विद्यालय परिवार हर्षित है
आज जिले में तीसरा और चंदेरी मे दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली आर्या समैया से संवाददाता ने घर जाकर बात की तो आर्या ने बताया कि मैं कक्षा 8 तक हिंदी मीडियम से पढ़ाई की थी कक्षा 9 में आकर मैंने इंग्लिश मीडियम से अपनी पढ़ाई की आपने जिले में तीसरा मेरिट में स्थान पाने पर कहा कि इसका श्रेय निसंदेह मेरे मम्मी पापा और मॉडल स्कूल के सभी शिक्षक को जाता है जिसमें मुख्य रूप से अटल सर, लोधा सर और मुझे हमेशा मार्गदर्शन देने वाले प्राचार्य श्री रामसहाय कटारे जी को जाता है।
ज्ञातव्य होगी कि आर्या समैया के पिता श्री सुधीर समैया कन्या हाई स्कूल में प्राचार्या के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। आर्या ने बताया कि मैं प्रतिदिन 2 से 3 घंटे अपनी पढ़ाई करती थी और जब उनके पूछा गया कि भविष्य का सपना क्या है तो आपने बताया कि मैं तो आई आई टी की तैयारी करनी चाहती हूं।
इस सभी प्रतिभाशाली विद्यार्थियों सहित सभी सफल छात्र – छात्राओं को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाये देते हुए सभी माडल स्कूल के शिक्षक बधाई के पात्र हैं। शहरवासियों ने शिक्षकों को शुभकामनाएं दी और छात्र छात्राओं को बधाई संदेश एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। जिनमें संजय बजाज, नीलकमल,सनी बजाज, सौरभ कठरया,नमन कठरया आदि लोगों ने इन प्रतिभावान विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और शिक्षकों को भी बधाई दी जिन्होंने हमारी चंदेरी का शिक्षा के क्षेत्र चार चांद लगा कर मध्यप्रदेश के पटल पर रौशन किया।
विशेषकर माडल स्कूल के प्राचार्य रामसहाय कटारे, अटल सर, लोदा सर को भी हार्दिक शुभकामनाएं सभी शहरवासियों ने दी है।