
आम सभा, चंदेरी : भारतीय जनता पार्टी की ओर से नगर पालिका में सफाई कर्मचारियों का फूलों मालाओं के साथ स्वागत किया गया। साथ ही उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए तालियां बजाकर उत्साह वर्धन किया। नगर पालिका चंदेरी के परिसर में शुक्रवार को सफाई कर्मचारियों तथा स्टॉफ को सैनिटाइजर तथा मार्क्स वितरण कर उनका स्वागत समारोह आयोजित किया गया।

राघवेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि भाजपा परिवार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम से हमारे सफाई करमचारी मित्रों का हौसला बढ़ेगा। वह लॉक डाउन के बीच भी लगातार जोखिम लेकर काम कर रहे हैं। पूर्व चंदेरी नगर मंडल अध्यक्ष भरत पंसारी ने कहा कि जिस तरह से सफाई कर्मचारी हर समय अपनी पूरी डयूटी निभा रहे हैं वह काबिलेतारीफ है।
क्षेत्रों में भी कर्मचारी दो पालियों में सफाई व संक्रमण मुक्त करने का काम कर रहे हैं। ऐसे में भाजपा परिवार की आरे से कोरोना वॉरीयर्स जैसी महामारी से लड़ रहे सफाई कर्मचारियों के सम्मान में यह छोटा सा कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान चंदेरी नगर के एसडीएम देवेंद्र सिंह, तहसीलदार विनीत गोयल , नायब तहसीलदार सोनम शर्मा, नगर पालिका सीएमओ राम प्रकाश गुप्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Dainik Aam Sabha