आमसभा, विशाल सोनी / चंदेरी ।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा ने अपने ग्राहकों के साथ स्थापना दिवस मनाया । बैंक ने अपने 109 वा स्थापना दिवस के अवसर पर अपने ग्राहकों से संस्थापक सोराबजी पोचखनवाला के चित्र पर माल्यार्पण कर स्थापना दिवस का शुभारंभ किया एवं उपस्थित ग्राहकों को स्वल्पाहार करा कर स्थापना दिवस की बधाई दी आज ही के दिन बैंक की शाखा का भी शुभारंभ नगर चंदेरी में किया गया था सन 2012 में सेंट्रल बैंक की स्थापना नगर में की गई जिसका लाभ नगर के निवासियों को मिल रहा है । सोनू अग्रवाल प्रबंधक ,गौरव जैन सहायक प्रबंधक ,अरविंद चौहान हेड कैशियर, रामचंद्र भगत लिपिक, कोमल कुशवाहा सहित सभी स्टाफ ने अपने ग्राहकों का इस अवसर पर स्वागत किया तथा और अधिक आवश्यक सुविधाएं देने का बैंक की ओर से आश्वस्त भी किया ।
आज ही के दिन 1911 मैं सौरभ जी पोचखनवाला ने बैंक की स्थापना की थी यह बैंक देश का पूर्णतः स्वदेशी बैंक रहा है इस अवसर पर बैंक के प्रमुख ग्राहकों में रफीक मोहम्मद रचना साड़ी हाउस, नीरव हाथीशाह शासकीय ठेकेदार ,अशोक लालमणि साड़ी व्यापारी , शैंकी जैन गल्ला व्यापारी, छोटू सेहारे होटल व्यवसायी ,महेश साहू सहित बैंक के वरिष्ठ ग्राहक उपस्थित रहे ।