दैनिक आम सभा, भोपाल, राकेश कुकरेजा :
युवा सांस्कृतिक मंच द्वारा भवानी चौक सोमवारा पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के बजट के लिये आतिशबाजी, ढोल नगाड़े, मिष्ठान वितरण कर उनका आभार व्यक्त किया गया।युवा सांस्कृतिक मंच के संयोजक राकेश कुकरेजा ने बताया कि मोदी जी का यह बजट गरीबो के कल्याण को समर्पित है,किसानों के सम्मान को समर्पित,मध्यम वर्ग के सम्मान को समर्पित बजट है।इस बजट में सभी वर्गों को ध्यान में रखा गया है।
किसानों के लिये कर्ज माफी, ब्याज में छूट, किसानो को 6000 रुपये प्रति वर्ष आर्थिक सहायता दी गयी है।आयकर की छूट में भी 2.5 लाख से बड़ाकर 5 लाख रुपये की गई है इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।इस बजट के लिये आज आतिशबाजी, ढोल नगाड़े, के साथ मिष्ठान वितरित कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर पार्षद मनोज राठौड़, महेश मकवाना, अभय पंडित, विकास सोनी, अभिषेक खेरदे, पीयूष जयसवाल, गोरव गुप्ता, अतुल घेंघट, भरत यादव, संजय जैन, राकेश कृपलानी, पंडित श्रीहरि जोशी, श्रीकांत, ऋषभ गुप्ता, सिदेश साहू सहित कई युवा साथी उपस्तिथ हुवे।