आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी।अंतरराष्ट्रीय योग दिवस होने के अवसर पर नगर चंदेरी में जगह जगह योग शिविर का आयोजन किया गया और योग से होने वाले लाभ बताए गए योग शिविर में नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और योग भी किया।
इसी अवसर पर आज नेहरू युवा केंद्र चंदेरी के तत्वाधान में योग दिवस ग्राम नयाखेडा़ में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्णा ठाकुर महाकाल कलेक्शन थे। साकू लाल रैकवार, प्रताप सिंह नरवरिया, रामपाल सिंह लोधी आदि लोगों ने पहले तो उपस्थित जनसमूह के साथ योग किया और फिर योग से होने वाले शारीरिक लाभ बताए गए। योग शिविर में ग्रामीणों ने भी भाग लिया।
भारतीय पुरातन सभ्यता से हमको यह योग की प्राप्ति हुई है
हमारे धार्मिक ग्रंथों में योग का उल्लेख है और आज यह योग ही पूरे भारत का ही नहीं संपूर्ण विश्व का भारतीय योग वरदान बन चुका है। विशेषकर बाबा रामदेव और आचार्य बाल कृष्ण ने इस योग के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रांति ला दी है और इसी का परिणाम है कि आज के दिन को संपूर्ण विश्व ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का फैसला किया और आज़ पूरा विश्व योग दिवस मना रहा है। यह योग हमारी भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा रहा है जिसे आज संपूर्ण विश्व नतमस्तक होकर मना रहा है। आज के 21वीं सदी में भी योग से शरीर के किसी भी बड़े से बड़े रोग का इलाज संभव है और कारगर भी हो रहा है।