आम सभा, इंदौर। दिनांक 10/04/ 2020 को इंदौर आईजी श्री विवेक शर्मा ने कंट्रोल रूम स्थित ‘सीसीटीवी वॉल’ का निरीक्षण किया और वहां ड्यूटीरत ऑपरेटर्स को निर्देशित किया कि वह सुनिश्चित करें कि शहर में जहां पुलिस ने नाकेबंदी की है, वहां के कैमरे सही से काम कर रहे हैं अथवा नहीं, शहर में पुलिस मुस्तैदी से ड्यूटी कर रही है अथवा नहीं, मालवाहक वाहनों को अनावश्यक तो नहीं रोका जा रहा है। इसके साथ ही गली मोहल्ले में लगे कैमरों की भी सतत निगरानी की जारही है। अगर कहीं पर लोग अनावश्यक घरों से बाहर निकलें पाए जाएँ, तो उस फुटेज को संबंधित थाना प्रभारी को भेजा जावेगा, ताकि थाना प्रभारी उक्त लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाना सुनिश्चित करेंगे।