Thursday , November 21 2024
ताज़ा खबर
होम / देश / बेअदबी मामले में गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, मान सरकार ने दी मंजूरी

बेअदबी मामले में गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, मान सरकार ने दी मंजूरी

 फरीदकोट
पंजाब सरकार ने 2015 की बेअदबी की घटनाओं में जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। इन घटनाओं के बाद विरोध प्रदर्शन हुए थे और पुलिस गोलीबारी में दो आंदोलनकारी मारे गए थे। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

यह कदम सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा तीन बेअदबी मामलों की सुनवाई पर लगाई गई रोक को हटाने के कुछ दिनों बाद उठाया गया है।

शीर्ष अदालत ने 18 अक्टूबर को पंजाब सरकार की याचिका पर यह आदेश पारित किया था जिसमें उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी गई थी, जिसने फरीदकोट में दर्ज तीन मामलों में मुकदमे पर रोक लगा दी थी।

सूत्रों ने बताया कि गृह विभाग का प्रभार संभाल रहे मुख्यमंत्री भगवंत मान ने  इस मंजूरी को मंजूरी दे दी।  2015 में फरीदकोट में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के बेअदबी के मामले सामने आए थे।इनके विरोध में प्रदर्शन हुए थे। अक्तूबर 2015 में बेअदबी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने फायरिंग की थी जिसमें बहिबल कलां में दो लोग मारे गए थे।