
मुजफ्फरनगर : उत्तर प्रदेश की पूर्व मंत्री एवं आजाद समाज पार्टी की उम्मीदवार उमा किरण और उनके करीब 100 समर्थकों के खिलाफ आदर्श आचार संहिता और कोविड-19 मानदंडों के उल्लंघन के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि एक वीडियो वायरल होने के बाद किरण और उनके समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। वीडियो में वे मंगलवार को पुरकाजी थाना क्षेत्र के तेजलहेड़ा गांव में बिना अनुमति के जुलूस निकालते हुए नजर आ रहे थे। आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के साथ मंच साझा करने के बाद किरण को पिछले महीने ‘‘पार्टी विरोधी” गतिविधियों के लिए समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। पुरकाजी निर्वाचन क्षेत्र के लिए 10 फरवरी को मतदान होना है।
Dainik Aam Sabha