– केयर हेल्थ के व्यापक हॉस्पिटलाइज़ेशन प्रोडक्ट्स जैसे केयर, केयर अडवान्टेज और केयर फ्रीडम के साथ उपलब्ध होगा ऐड-ऑन कवर
– तीन तरह के आधुनिक फायदों के साथः इन्फ्लेशन शील्ड, क्लेम शील्ड और नो क्लेम बोनस शील्ड
मुंबई : केयर हेल्थ इंश्योरेन्स ने आज अपने नए, आधुनिक प्रोडक्ट केयर शील्ड के लॉन्च की घोषणा की है। तीन तरह के फायदों वाला यह प्रोडक्ट बढ़ती चिकित्सा सम्बन्धित मुद्रास्फीती से सुरक्षित रखेगा, विशेष चिकित्सा व्ययों के लिए कवरेज प्रदान करेगा और साथ ही नो क्लेम बोनस के फायदे भी देगा अगर मॉडरेट क्लेम बीमा राशि के 25ः तक हों।
नए प्रोडक्ट के फायदांें के बारे में बात करते हुए अनुज गुलाटी, संस्थापक प्रबन्ध निदेशक एवं सीईओ ने कहा, ‘‘हर साल मुद्रास्फीती के बढ़ते दबाव के साथ चिकित्सा की लागत बढ़ती चली जा रही है। मौजूदा महामारी में स्थिति और बदतर हो चुकी है। इसके अलावा ऐसे कई कन्ज़्यूमेबल्स और हेल्थकेयर आइटम हैं जो प्रासंगिक हो सकते हैं, किंतु आमतौर पर इन्हें इंश्यारेन्स पॉलिसयों में शामिल नहीं किया जाता। पॉलिसीधारक के लिए तीसरा कारक यह है कि छोटे सा क्लेम लेने पर भी नो क्लेम बोनस के फायदे लैप्स हो जाते हैं। केयर शील्ड ऐसा आधुनिक समाधान है जो हमारे उपभोक्ताओं को इन सभी परेशानियों से मुक्त रखेगा।’’
मुद्रास्फीती के चलते उपचार की बढ़ती लागत को ध्यान में रखते हुए इन्फ्लेशन शील्ड पेश की गई है, जो मरीज़ों के लिए उपचार सेवाओं को किफ़ायती बनाएगी। इन्फ्लेशन शील्ड की मदद से पॉलिसीधारक अपनी पॉलिसी को मुद्रास्फीती के प्रभाव से बचा सकते हैं और हर साल अपनी बीमाराशि में बढ़ोतरी कर सकते हैं। पॉलिसी में शामिल किए जाने के बाद, सीपीआई ;ब्वदेनउमत च्तपबम प्दकमगद्ध के नियमानुसार नवीनीकरण पर बीमाराशि बढ़ जाएगी जो सक्षम सरकारी अधिकारियों द्वारा घोषित पिछले साल की मुद्रास्फीती दर के अनुरूप होगी। इससे उपभोक्ता भविष्य में अपने उपचार के खर्च के लिए उपयुक्त बीमाराशि के फायदों से लाभान्वित हो सकेगा।
इसका दूसरा आधुनिक फीचर है क्लेम शील्ड। स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों में 60 से अधिक आइटमों की सूची शामिल है जैसे बेल्ट, ब्रेसेज़, बड्स, क्रेप बैण्डेज, दस्ताने, लैगिंग्स, मास्क, ऑक्सीजन मॉस्क, स्पाइरोमीटर, थर्मोमीटर, एम्बुलेन्स के उपवकरण आदि, जिनका उपयोग आमतौर पर इलाज के दौरान किया जाता है और ये पॉलिसी में शामिल नहीं होते। क्लेम शील्ड अस्पताल में भर्ती के मामलों में इन आइटमों के लिए कवरेज प्रदान करता है।
तीसरा फीचर है नो क्लेम बोनस शील्ड- एक रिवॉर्ड जो पिछले साल अस्पताल में भर्ती का क्लेम न करने के मामले में नवीनीकरण पर पॉलिसीधारक को दिया जाता है। उदाहरण के लिए, अगर एक उपभोक्ता ने 1 जनवरी 2019 को एक पॉलिसी खरीदी और पॉलिसी के वर्ष-1 जनवरी 2019 से 31 दिसम्बर 2019- के दौरान नो क्लेम रजिस्टर किया गया, तब नवीनीकरण पर पॉलिसी की बीमा राशि बिना किसी अतिरिक्त व्यय के 60 फीसदी बढ़ जाएगी। यह फीचर सुनिश्चित करता है कि किसी भी कम मूल्य के क्लेम (बीमा राशि के 25 फीसदी से कम) के कारण नो क्लेम बोनस के फायदे कम नहीं होंगे।
स्वास्थ्यबीमा सेवा प्रदाता, जो प्राथमिक रूप से उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्यसेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है, ने अस्पताल में भर्ती के दायरे से बाहर जाकर समग्र देखभाल यानि ‘केयर’ उपलब्ध कराने के दृष्टिकोण के साथ निवारक स्वास्थ्य जांच, वैलनैस, डॉक्टर कन्सलटेशन, नैदानिक एवं घर में देखभाल की सेवाएं भी पॉलिसी में शामिल की हैं। प्रोडक्ट डिज़ाइन, क्लेम एडमिनिस्ट्रेशन, तकनीक के विकास एवं उपभोक्ता सेवाओं के क्षेत्र में अपनी उपभेाक्ता उन्मुख गतिविध्ाियों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए ‘केयर’ के मूल सिद्धान्त के साथ, संगठन ने हाल ही में अपने ब्राण्ड के नाम को रेलीगेयर हेल्थ इंश्योरेन्स से बदलकर केयर हेल्थ इंश्योरेन्स किया है।