Monday , March 17 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / डिवाइडर से टकराई कार, 3 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल

डिवाइडर से टकराई कार, 3 लोगों की मौत, 2 गंभीर घायल

मथुरा

जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसा इतना भयानक था कि कार सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि घटना यमुना एक्सप्रेस-वे उस वक्त घटी, जब 5 लोग अपने गांव से जेवर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से ज टकराई. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. घटना के बाच चीख-पुकार मच गई. हादसे में 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घटना में खैरुनिशा, असरू और जैकब की मौत हुई है. वहीं अजहरुद्दीन और अरशद गंभीर घायल हैं. जिनका इलाज जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.