केंद्रीय कैबिनेट की गुरुवार को बैठक हुई, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी दी. कैबिनेट की बैठक में जम्मू-कश्मीर आरक्षण कानून 2004 में बदलाव का फैसला लिया गया है. अध्यादेश के जरिए कानून में बदलाव किया जाएगा.
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास रहने वाले नागरिकों को आरक्षण दिया जाएगा. इससे पहले केवल एलओसी के पास रहने वाले नागरिकों को ही आरक्षण दिया जाता था. इसके साथ ही राज्य में गरीब सवर्णों को भी आरक्षण का लाभ दिया जाएगा.