चंपारण में तैनात एक जज को गंगा में डुबोने की धमकी देकर हजारों रुपये वसूलने का मामला सामने आया है। जज की शिकायत पर दारागंज और जल पुलिस आरोपी नाविक की तलाश में लगी है। उसके खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। दारागंज निवासी जज शनिवार शाम परिवार के साथ बड़े हनुमान मंदिर दर्शन करने गए थे। इसके बाद वह संगम जल लेने चले गए। उन्होंने एक नाविक से संगम जाने के लिए नाव तय की। नाविक ने पहले तो पांच हजार रुपये मांगे लेकिन बाद में वह 200 रुपये में चलने को तैयार हो गया।
जज का आरोप है कि नाविक ने गंगा के तेज बहाव के बीच नाव ले जाकर धमकी दी कि पांच हजार रुपये दो नहीं तो यहीं पर डुबो देगा। नाविक की धमकी से जज के परिजन डर गए। उन्होंने किसी तरह से मामला संभाला और रुपये देने के लिए तैयार हो गए। गंगा के किनारे आते ही नाविक नाव से कूद कर फरार हो गया। इस बीच जज ने आरोपी नाविक की फोटो खींच ली।
उन्होंने इसकी सूचना दारागंज पुलिस को दी। थोड़ी देर में दारागंज पुलिस और जल पुलिस मौके पर पहुंची और तफ्तीश में जुट गई। आरोपी नाविक की फोटो देखकर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई लेकिन उसका पता नहीं चला। दारागंज इंस्पेक्टर विनीत सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। फोटो की मदद से कुछ क्लू मिला है। आरोपी की पहचान कर उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
संगम क्षेत्र की सुरक्षा पर हमेशा ही उठा है सवाल
प्रयागराज। संगम क्षेत्र में पहली बार ऐसा नहीं हुआ। संगम की सुरक्षा को लेकर हमेशा ही सवाल उठता रहा है। पिछले दो सालों में कई ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जिसने पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया था। संगम क्षेत्र में ही एक सिपाही ने महिला से रेप किया था। दारागंज पुलिस ने आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की थी। इसी तरह वहां पर सिपाहियों और होमगार्ड की मदद से कई लूट की वारदातें हो चुकी हैँ। आए दिन चोरी और टप्पेबाजी की घटनाएं होती रहती हैं।