
बलिया : बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा शादी का झांसा देकर पिछले दो वर्ष से अपनी भाभी के साथ कथित रूप से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सोमवार को संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी और मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवती के चार बच्चे हैं और उसका पति हमेशा शराब के नशे में धुत रहता है। बच्चों की अच्छी परवरिश को ध्यान में रखते हुए युवती ने अपने देवर के झांसे में आकर उसके साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर लिया, लेकिन बाद में रवि ने शादी से इंकार कर अपनी शादी दूसरे जगह तय कर ली तथा अपनी भाभी को जान से मारने की धमकी देने लगा।