यूं तो आमतौर पर महिलाओं पर एसिड अटैक के मामले सामने आते हैं, लेकिन दिल्ली के विकासपुरी इलाके में एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड के चेहरे पर इसलिए एसिड फेंक दिया क्योंकि वह शादी करने से इनकार कर रहा था. खास बात यह है कि लड़की वारदात के वक्त अपने बॉयफ्रेंड के साथ बाइक पर सवार थी.
पुलिस के मुताबिक, 11 जून को उन्हें पीसीआर कॉल मिली कि विकासपुरी इलाके में एक लड़के और लड़की पर किसी ने एसिड फेंक दिया है. पुलिस जब मौके पर और फिर बाद में अस्पताल पहुंची तो पाया कि लड़की के हाथ पर बहुत हल्का सा एसिड गिरा हुआ था, जबकि बॉयफ्रेंड का चेहरे, गर्दन और छाती एसिड से काफी झुलस गया था.
पहले दिया था यह बयान
पूछताछ में लड़के-लड़की दोनों ने पुलिस को बताया कि चलती बाइक पर किसी ने एसिड फेक दिया है. कई दिन की जांच के बाद भी पुलिस, एसिड अटैक करने वाले की पहचान नहीं कर पा रही थी, जिसके बाद पुलिस पीड़ित लड़के के पास दोबारा पहुंच कर उसका बयान लिया. जब लड़के ने पूछताछ में बताया की वारदात से पहले उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे ये कहते हुए हेलमेट उतारने का कहा कि वो उसे ठीक से छू नहीं पा रही है, जिसके बाद पुलिस ने लड़की से जब दुबारा सख्ती से पूछताछ की तो लड़की ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
लड़की ने पुलिस से कहा-
लड़की ने बताया की वो लड़के से पिछले तीन साल से प्यार करती थी पर शादी करने को लेकर लगातार लड़का आनाकानी नही कर रहा था. जब लड़की ने तय किया वो मेरा नही तो किसी का नही. उसके बाद उसने बाजार से एसिड खरीद कर अपने पर्स में रखा और प्लानिंग के तहत बॉयफ्रेंड पर एसिड फेक दिया. आरोपी लड़की बीए कर रही है. फिलहाल उसे जेल भेज दिया गया है.