Monday , February 24 2025
ताज़ा खबर
होम / देश / दिल्ली में लगातार स्कूलों को मिल रही बम की धमकियों का NGO और एक दल से लिंक: पुलिस

दिल्ली में लगातार स्कूलों को मिल रही बम की धमकियों का NGO और एक दल से लिंक: पुलिस

नई दिल्ली

दिल्ली में लगातार स्कूलों को मिल रही बम धमाकों की धमकियों के पीछे एक एनजीओ और राजनीतिक दल का लिंक सामने आया है। लंबी जांच पड़ताल के बाद पुलिस को यह सुराग मिला है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने अभी उस एनजीओ और राजनीतिक दल का नाम नहीं बताया है।

स्पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर मधुप तिवारी ने अब तक की पड़ताल की जानकारी देते हुए एएनआई से कहा, 'स्कूलों को लगातार बम की धमकी वाले ईमेल भेजे जा रहे थे, इसकी शुरुआत 14 फरवरी को हुई थी। हमने गहनता से पड़ताल शुरू की। चूंकि वीपीएन आदि का इस्तेमाल किया जा रहा था, ईमेल के सोर्स का पता लगाना आसान नहीं था। लेकिन 8 जनवरी को हमें एक अहम जानकारी मिली जिसके बाद एक नाबालिग का पता लगाया। हमने पाया कि उसी ने ईमेल भेजे थे।