कोलकाता : इमामी लि. ने पैकेजिंग में इनोवेशन के साथ ‘ही मैजिक डुओ’ पेश कर फ्रैगरेंस इंडस्ट्री को एक नयापन दिया है। अब इमामी इस पैक पर एक्शन स्टार टाइगर श्राफ के साथ एक ‘नई कहानी’ पेश कर रहा है।
मार्च 2019 में लांच ‘ही मैजिक डुओ’ एक पैक में दो अलग-अलग और खास फ्रैगरेंस के साथ बाजार में आया। इसके वैरियंट ‘एंजेल एण्ड डेमन’ और ‘यिन एण्ड यैंग’ ने नए जमाने के ग्राहकों की मांग पूरी की जो अलग-अलग अवसरों पर अलग-अलग फ्रैगरेंस चाहते हैं – चाहे वह सुबह काम पर निकलना हो या शाम में दोस्तों के साथ पार्टी के लिए।
‘ही मैजिक डुओ’ को और आगे ले जाते हुए नए ब्राण्ड एम्बेसेडर टाइगर श्राफ ग्राहकों को इसका नये अंदाज में उपयोग दिखाते हैं। ये पैक के 2 परफ्यूम को मिला कर एक तीसरा अनोखा परफ्यूम बनाते हैं। लोगों को बताते हैं कि ही मैजिक डुओ 1 पैक से केवल 2 नहीं बल्कि 3 फ्रैगरेंस देगा!’
फ्रैगरेंस भारत में सबसे तेजी से बढ़ती कैटेगरियों में एक है जिसने पिछले 3 वर्षों से लगभग 15 प्रतिशत सीएजीआर दर्ज किया है। हालांकि इस बाजार में प्रोडक्ट की भरमार है पर अलग पहचान रखने वाले प्रोडक्ट नहीं दिखते हैं। इसके अतिरिक्त इस कैटेगरी की प्रतिस्पर्धा में खास चुनौती यह है कि ग्राहक बहुत जल्द अपनी पसंद (लॉयल्टी) बदल लेते हैं और हमेशा नयापन की तलाश में रहते हैं।
हर्ष वी. अग्रवाल, निदेशक, इमामी लि. ने बताया, ‘‘लांच के समय से ही हमारे इनोवेटिव ‘ही मैजिक डुओ’ को नए जमाने के ग्राहकों ने उत्साह से अपनाया है। नई पीढ़ी के लोगों को हर सामाजिक अवसरों के लिए अलग-अलग फ्रैगरेंस चाहिए। ही मैजिक डुओ उन्हें 1 पैक में 2 अलग-अलग फ्रैगरेंस देता है। यह सुविधाजनक और किफायती भी है। अब युवाओं के दिलों की धड़कन टाइगर श्राफ ब्राण्ड एम्बेसेडर बन कर ग्राहकों को यह भी बताएंगे कि एक पैक में केवल 2 नहीं बल्कि दोनों को मिला कर एक तीसरा अलग फ्रैगरेंस भी मिलेगा।