आम सभा, सतेंद्र सिंह, भोपाल। भारतीय मजदूर संघ ने जम्मू एवं कश्मीर से धारा 370 और 35ए हटाने एवं लेह लद्दाख तथा जम्मू एंड कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बनाने पर फाउंड्री गेट पर जश्न मनाया भारत सरकार के जम्मू एवं कश्मीर से धारा 370 खत्म कर राष्ट्रहित में लिए गए ऐतिहासिक फैसले का बीएमएस समर्थन करती है। बीएमएस का ध्येय वाक्य ही प्रथम राष्ट्र हित है। ये राष्ट्रवाद की जीत है। सभी राष्ट्र प्रेमी बंधुयों को यूनियन की ओर से महामंत्री कमलेश नागपुरे ने बधाई दिया कहा अखंड भारत होते देखने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। इस इतिहासिक क्षण एवं खुशियों के पल को भेल कर्मचारियों ने मिलजुल कर एक दूसरे को मुह मीठा कराकर उत्सव के रूप में मनाया। ढोल धमाके एवं आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया। यूनियन के अध्यक्ष विजय सिंह कठैत ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के इस महत्वपूर्ण फैसले से पूरे देश मे खुश की लहर है और हर नागरिक गौरवान्वित है।
यूनियन के उपाध्यक्ष सतेन्द्र कुमार ने कहा कि सरदार पटेल एक राष्ट्र, एक निशान, एक विधान, एक प्रधान के सपनो को आज हम साकार होते देख रहे है। गौरवान्वित करनेवाली इस इतिहासिक क्षण को यादगार बनाने हम उत्सव के रूप में मना रहे है। यूनियन सरकार के राष्ट्र, उद्योग एवं श्रमिक हित के फैसले को समर्थन करती है। वही जब सरकार विनिवेश एवं श्रमिक विरोधी कार्य करती है तो बीएमएस पूरी ताकत से विरोध करती है। कार्यक्रम में प्रदीप अग्रवाल, अनिल कुमार, रोहित कुमार, संजय चौधरी, गजेंद्र बंछोड, विजय रावत, रामनंदन सिंह, धर्मेंद्र कुमार, संतोष अहिरवार, सूंदर सिंह विष्ट, ब्रजेश मौर्य, संजय गुप्ता, अखिलेश वर्मा, रमेश कुराड़िया, प्रकाश पाटिल, संजय सिंह, मेहर चंद एवं जगदीस मालवीय शामिल थे।