
विधायक के आरोप लगाने के बाद सीएमएचओ ने की थी राशि वापस
(आम सभा, विशाल सोनी) अशोकनगर (चंदेरी) | विधायक गोपाल सिंह चौहान द्वारा कैरोना वायरस की महामारी के चलते जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों के लिए स्वास्थ्य विभाग में राहत सामग्री क्रय करने के लिए लाखों रुपए की राशि आवंटित की गई थी इसी तारतम्य में विभाग के सीएमएचओ द्वारा समस्त ब्लॉकों के लिए सैनिटाइजर एवं मास्क क्रय कर सभी केंद्रों पर भेज दिए गए थे जब उन केंद्रों पर जाकर विधायक गोपाल सिंह चौहान ने क्रय की गई सामग्री की गुणवत्ता को देखी तो वह सामग्री घटिया किस्म की नजर आई उसी बात को लेकर सीएमएचओ एवं स्थानीय विधायक में कहासुनी भी हो गई जिसको लेकर सीएमएचओ द्वारा उक्त राशि विधायक जी को रिफंड करने की बात कही गई जिसको लेकर जब ब्लॉक स्तर पर अशोकनगर, मुंगावली, बहादुरपुर, चंदेरी, ईसागढ़ , नई सराय एवं शाढ़ौरा बीएमओ से चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि विधायक निधि द्वारा यदि राशि बीएमओ के खाते में सीधे तौर पर आती है तो शासन के नियम अनुसार उक्त राशि का उपयोग सामग्री क्रय करने में किया जावेगा इसके साथ ही उनसे पूछा गया कि स्थानीय विधायक द्वारा वर्तमान में सामग्री घटिया किस्म की होने की बात कही गई इससे क्या आपके मनोबल पर कोई प्रभाव पड़ा तो डॉक्टरों ने संयुक्त रूप से कहा कि विधायक ने हमारे ऊपर इस तरह का कोई भी प्रेशर नहीं बनाया कि हमारे मान सम्मान को ठेस पहुंची हो। इसी सब घटनाक्रम के चलते अब स्थानीय विधायक गोपाल सिंह चौहान द्वारा अशोकनगर जिले के जिन-जिन स्वास्थ्य केंद्रों पर राशि आवंटित की गई थी अब वह राशि पुन: ब्लॉक मेडिकल ऑफिसरों के खातों में डलवाई जा रही है जिससे उक्त राशि का उपयोग शासन के नियमानुसार बीएमओ सामग्री क्रय करने में करेंगे।
Dainik Aam Sabha