आम सभा, भोपाल : संयुक्त मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के द्वारा शासकीय जयप्रकाश चिकित्सालय भोपाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, रक्तदान शिविर में जयप्रकाश चिकित्सालय भोपाल के सिविल सर्जन .डॉक्टर आई.के.चुघ, .डॉक्टर रेनू चुघ, पैथोलॉजिस्ट जेपी हॉस्पिटल, डॉक्टर एच.एल.भूरिया, पैथोलॉजिस्ट जेपी हॉस्पिटल डॉक्टर उमंग श्रीवास्तव, चिकित्सा अधिकारी जेपी हॉस्पिटल राजेश भंडारी, लैब टेक्नीशियन जेपी हॉस्पिटल, अनिल मार्टिन, लैब टेक्नीशियन जेपी हॉस्पिटल श्रीमती अन्मा जॉर्ज जी, स्टाफ नर्स ब्लड बैंक जेपी हॉस्पिटल, विजय बहादुर सेवक, जेपी हॉस्पिटल अनिल मीणा, सफाई कर्मचारी जेपी हॉस्पिटल सचिन जी, सुरक्षा गार्ड जेपी हॉस्पिटल गौरीशंकर मालवीय, सुपरवाइजर जेपी हॉस्पिटल, के द्वारा इस रक्तदान शिविर में सराहनीय योगदान दिया गया.
नवरात्रि पर्व के शुरू होने के कारण संयुक्त मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो के सदस्यों, जिनके नाम इस प्रकार है, एस.पी.सिंह, प्रदेश अध्यक्ष मध्य प्रदेश, भारतीय जैन, प्रदेश को-ऑर्डिनेटर मध्य प्रदेश, लता मार्टिन, अंकित जैन, अतुल श्रीवास्तव, संभाग अध्यक्ष मध्य प्रदेश चंद्रकांता ताम्रकार संभाग प्रभारी मध्य प्रदेश आलोक श्रीवास्तव लता श्रीवास्तव, विनय वर्मा, सेन जी, नितिन जैन भोपाल जिला उपाध्यक्ष, तारा चंद कुशवाहा, अनिल मटन, पंकज जैन, सोनू वर्मा, संजय भदोरिया राशि जैन , सुमित , साजी सेमुयल ने मिलकर सफलता पूर्वक कार्यक्रम किया.
नवरात्रि का पहला दिन होने के कारण काफी लोगों का उपवास था इसलिए जेपी अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा ब्लड डोनेट करने से मना कर दिया गया और यह आश्वासन दिया गया कि नव दुर्गा के बाद दोबारा ब्लड डोनेशन कैंप में बाकी लोगों का ब्लड डोनेशन लिया जाएगा जेपी अस्पताल के पूरे स्टाफ को संयुक्त मानव अधिकार एवं नियंत्रण ब्यूरो के द्वारा आभार व्यक्त किया जाता है आप लोगों का सहयोग बहुत सराहनीय योग्य था, संयुक्त मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की पूरी टीम का उद्देश्य समाज की सेवा करना, समाज के लोगों को सहीं दिशा दिखाना समाज के लोगों के लिए हमेशा खड़े रहना, इसी उद्देश्य और सेवा भाव,के लिए निरंतर कार्य करती जा रही है आप सभी का सहयोग ही हमारी शक्ति है.