आम सभा, भोपाल : कॉर्पोरेट कॉलेज़ ऑफ नर्सिंग द्वारा चॉपर केश में शहीद हुए जवानो की स्मृति में “लाइंस क्लब भोपाल प्रताप” के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमे संस्था के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा 44 युनिट रक्त दान, ब्लड बैंक गांधी मेडिकल कॉलेज को किया गया। संस्था के निदेशक एवं प्रबंधक ने इस पुनीत कार्य के लिए रक्तदाताओं की सराहना की।