आम सभा, भोपाल। सिन्धु सेना द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के पूर्व दिवस 16 सितम्बर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है सिन्धु सेना के अध्यक्ष राकेश कुकरेजा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सिन्धु सेना लगातार रक्त की आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद लोगो को निशुल्क रक्त उपलब्ध करवाती है इस क्रम में विश्व के लोकप्रिय नेता , भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है , कार्यक्रम के संयोजक सुमित आहूजा ने बताया कि रक्तदान शिविर 16 सितम्बर , दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक बर्फी हाउस ,गुफा मंदिर रोड लालघाटी पर आयोजित किया जाएगा, सिन्धु सेना द्वारा थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चो के लिए यह रक्तदान शिविर एक अभियान के रूप में आयोजित करती है , क्योंकि थैलेसीमिया पीड़ित बच्चो को हर 15 से 20 दिन में रक्त की आवश्यकता होती है उनको रक्त न मिल पाने के कारण कई बार जान का खतरा भी बना रहता है , संस्था द्वारा कई वर्षों से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चो के लिए रक्तदान शिविर आयोजित कर उनको निशुल्क रक्त उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाता रहा है , भोपाल में किसी को भी रक्त की जरूरत पड़ने पर सिन्धु सेना के सदस्यों द्वारा रक्त उपलब्ध करवाया जाता है , सिन्धु सेना के महासचिव अनिल ठारवानी ने समस्त भोपाल वासियो से अपील की है रक्तदान शिविर में अपना रक्त देकर किसी की जान बचाने में मदद करे ।