नई दिल्लीः
केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने आज दिल्ली सरकार के पेट्रोल, डीजल के दामों में कटौती न करने के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने बैलगाड़ी में बैठकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार के खिलाफ मोर्चा निकाला. ये मार्च चांदनी चौक से लाल किले तक बैलगाड़ी से निकाला गया और बकौल विजय गोयल इस मार्च में सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता, आर. डब्ल्यू.ए., ट्रेडर्स, एसोसिएशन तथा आम लोग मौजूद थे.
इस दौरान विजय गोयल और अन्य प्रदर्शनकारियों ने हाथ में बैनर लिए हुए थे जिनपर लिखा था ‘बैलगाड़ी की रफ्तार चले केजरीवाल सरकार, पेट्रोल, डीजल की पड़ती मार.’
पेट्रोल, डीजल के दाम पर गुरुवार को केंद्र सरकार ने 1.50 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटाई थी और तेल कंपनियों से कहा था कि वो पेट्रोल, डीजल पर एक रुपया कम करें. इस तरह केंद्र सरकार की तरफ से फ्यूल पर कुल 2.50 रुपये की राहत दी गई थी. इसके बाद केंद्र सरकार ने उम्मीद जताई थी कि राज्य भी पेट्रोल, डीजल पर टैक्स घटाएं जिससे लोगों को इनके बढ़ते दामों से और राहत मिल सके. इसके बाद बीजेपी शासित राज्यों ने पेट्रोल, डीजल के ऊपर वैट की कटौती तो कर दी लेकिन दिल्ली समेत कई गैरबीजेपी शासित राज्यों ने ऐसा कुछ नहीं किया.
लिहाजा आज दिल्ली में पेट्रोल डीजल का दाम घटाने के लिए बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. विजय गोयल ने बैलगाड़ी के जरिए केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने के दौरान कहा कि दिल्ली की जनता के भले के लिए दिल्ली सरकार ने कोई काम नहीं किया. अगर सरकार चाहती तो पेट्रोल डीजल पर लोगों को रियायत दी जा सकती है लेकिन फिर भी कोई कदम नहीं उठाया गया.
देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कल के मुकाबले तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है. आज पेट्रोल के दाम में 14 पैसे और डीजल के दाम में कुल 38 पैसे की बढ़ोतरी की गई है जिसके बाद दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 84.00 रुपये है. वहीं डीजल 75.45 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिल रहा है. आपको बता दें कि चार अक्टूबर को दिल्ली में पेट्रोल के दाम 84 रुपये लीटर और मुंबई में 91.34 रुपये लीटर की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गये थे. डीजल का दाम भी दिल्ली में 75.45 रुपये तथा मुंबई में 80.10 रुपये लीटर की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था. इसी के बाद केंद्र सरकार ने 4 अक्टूबर की दोपहर को पेट्रोल, डीजल सस्ता करने का एलान किया था.