आम सभा, अमित सिंह, देवरिया : कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान दे रहे देवरिया जिले के गौरीबाजार थानाध्यक्ष विजय सिंह गौर उपनिरीक्षक रनजीत सिंह अनूप, नलनी सिंह, धर्मेंद्र भारद्वाज, राजकुमार सिंह की टीम को विजेपी रूदपुर विधानसभा रामलक्षन मण्डल प्रभारी सुनील निषाद द्वारा प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित कर हौसला आब्जाई करते हुए क्षेत्रवासियों से घर मे रहने पुलिस व सरकार का सहयोग करने की अपील किया। ताकि जल्द से जल्द इस करोना रूपी राक्षस पर विजय पाया जा सके।
उन्होंने कहा कि इस जानलेवा वायरस के भय से जहाँ सब लोग अपने जान को बचाने की जुगत में लगे है। वही ये पुलिसकर्मी अपने परिवार से दूर अपने जान की परवाह न करते हुए दिन रात हमारे सहयोग व सेवा में लगे हुए है। फिर भी कुछ लोग सरकार की नियम व शर्तों को दरकिनार कर व्यवधान पैदा कर रहे है। जो कि गलत है। जब हमारा देश सकट में है और हमारे ही जीवन के सलामती के लिए हमे घरो में रहने को कहा जा रहा।
तो इसका पालन करे.थानाध्यक्ष ने इस सम्मान के लिए आभार ब्यक्त किया। साथ ही लाकडाउन के नियमो का पालन करने व सोसल डिस्टेसिग बनाये रखने की अपील करते हुए कहे कि पुलिस आपकी दुश्मन नही है जो आपको बेवजह मारते फिरे। आपके भले के लिए ही हम सब आपसे नियमो का पालन करवा रहे है।इसमें आपका सहयोग अपेक्षित है। सभी के सहयोग से ही हम करोना पर विजय पा सकते है। इस दौरान मंटू सिंह, संतोष मिश्रा, गोविंद निषाद, जगरनाथ, कर्मबीर सिंह सोलंकी, सुग्रीव आदि लोग मौजूद रहे।