नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव आने वाले है और बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी अब केजरीवाल सरकार में हुए घोटालों को पर्दाफाश करने में लग गई है। इस बीच, बीजेपी के सहयोगी दल शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप वाले पोस्टर दिल्ली के कई इलाकों में लगवाए हैं।
पोस्टर में लिखा है कि खुद को सबसे बड़ा ईमानदार बताने वाला सबसे बड़ा लुटेरा। पोस्टर में केजरीवाल के कार्टून कैरेक्टर के साथ लिखा गया है कि स्कूलों में जो कमरा 5 लाख रुपये में बनता है वो 25 लाख रुपये में बनाया गया है। आपको बता दें कि दिल्ली बीजेपी दस्तावेज और आरटीआई के जरिए इन घोटालों का खुलासा कर रही है।
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, सांसद प्रवेश वर्मा और विधयाक विजेंद्र गुप्ता को कानूनी नोटिस जारी किया है। आम आदमी पार्टी का कहना है कि तीनों नेताओं ने 48 घंटे में माफी नहीं मांगी तो अपराधिक मुकदमा दर्ज भी कराया जा सकता है।