Tuesday , September 23 2025
ताज़ा खबर
होम / देश / भाजपा सांसद रेखा वर्मा पर सिपाही को थप्पड़ मारने का आरोप, सिपाही ने मुकदमा दर्ज कराने को थाने में दी तहरीर

भाजपा सांसद रेखा वर्मा पर सिपाही को थप्पड़ मारने का आरोप, सिपाही ने मुकदमा दर्ज कराने को थाने में दी तहरीर

धौरहरा की भाजपा सांसद रेखा वर्मा एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। सांसद पर आरोप है कि उन्होंने स्कॉर्ट ड्यूटी में लगे सिपाही को कार्यकर्ताओं के सामने ही थप्पड़ रसीद कर दिया। इस घटना से पुलिस वालों में उबाल है। आला अफसर मामले को दबाने में लगे हुए हैं। मोहम्मदी कोतवाली के सिपाही श्याम सिंह ने बताया कि सांसद रेखा वर्मा मोहम्मदी में भाजपा के एक कार्यकर्ता सम्मान समारोह से वापस जा रही थीं।

सांसद अपने गांव मकसूदपुर थाना पसगवां जा रही थीं। इस दौरान मोहम्मदी कोतवाली पुलिस की एक गाड़ी उनको स्कॉर्ट कर रही थी। इस स्कॉर्ट में शामिल सिपाही श्याम सिंह का आरोप है कि धौरहरा सांसद ने बीच रास्ते में उसको थप्पड़ रसीद कर दिया। साथ ही वर्दी उतारने की धमकी दे डाली। इस मामले से पुलिसकर्मी खासे नाराज हैं। उधर एसपी पूनम ने ऐसी किसी घटना की जानकारी से इनकार किया है।

सांसद रेखा वर्मा का कहना है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। मोहम्मदी कोतवाली की पुलिस अवैध खनन करा रही है। उसके इंस्पेक्टर पर कार्रवाई करने के लिए शासन को लिखा गया है। ये सब बातें पुलिस अपने बचाव के लिए कर रही है। ये पूरी घटना राजनीति से प्रेरित है। उधर मोहम्मदी के इंस्पेक्टर डीके सिंह ने बताया कि सिपाही ने रात को ही उन्हें पूरी मामले की जानकारी दे दी थी। उन्होंने तुरंत पूरे प्रकरण के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया था। सिपाही का मनोबल गिरने नहीं दिया जाएगा, इसके लिए चाहे कुछ भी करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)