Tuesday , September 23 2025
ताज़ा खबर
होम / देश / BJP विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा को इंस्टाग्राम पर धमकी, लिखा- 50 लाख की सुपारी ली है, 3 महीने में मार दूंगा

BJP विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा को इंस्टाग्राम पर धमकी, लिखा- 50 लाख की सुपारी ली है, 3 महीने में मार दूंगा

बरेली

प्रेम विवाह करने वाली बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ़ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी मिश्रा को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है. साक्षी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अंजान युवक ने मैसेज कर धमकी दी है कि उसने साक्षी और अजितेश को मारने के लिए 50 लाख की सुपारी ली है. उसने कथित तौर पर दोनों को तीन महीने में जान से मारने की बात कही है. इस मैसेज के बाद साक्षी ने मुख्यामंत्री पोर्टल पर शिकायत की है. अपने शिकायत में साक्षी ने पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है. साथ ही अपनी और पति अजितेश की जान को खतरा भी बताया है.

दरअसल, सोमवार सुबह साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह मैसेज देखा. मैसेज में खुद को युवक ने गैंगस्टर बताते हुए दावा किया कि उसने 50 लाख रुपये में दोनों को मारने की सुपारी ली है. आरोपी युवक ने लिखा है कि वह तीन महीने में उन्हें मार देगा. मैसेज देखकर डरी-सहमी साक्षी ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल पर की. साथ है धमकी भरे मैसेज का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. बता दें कि इससे पहले अजितेश के ट्विटर अकाउंट पर भी आपत्तिजनक और धमकी भरे संदेश आ चुके हैं. इस मामले में भी शिकायत की गई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

मामला संज्ञान में आने पर होगी कार्रवाई

उधर, एसएसपी शैलेश पांडेय ने कहा कि सुपारी लेकर हत्या की धमकी देने की बात मेरे संज्ञान में नहीं आई है. पुलिस तक शिकायत आती है तो संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले साक्षी मिश्रा ने बताया था कि आज भी वह भगोड़े की जिंदगी जी रही है.

भगोड़े की तरह जिंदगी जीने के लिए मजबूर

साक्षी का कहना है कि उन्‍हें अभी भी जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं और उनका घर से निकलना मुश्किल हो गया है. साक्षी ने कहा कि वह भगोड़े की तरह जिंदगी जीने के लिए मजबूर हैं. बीजेपी विधायक की बेटी का कहना है कि उनके वीडियो को हर जगह के लोगों ने देखा था. अब उन्‍हें वॉट्सऐप और फेसबुक पर रोज धमकियां मिल रही हैं.

उम्र में 6 साल बड़े दलित युवक अजितेश से शादी करने वाली साक्षी ने बताया, ‘मेरे और मेरे पति के बारे में फेक न्यूज फैलाया जा रहा है. हाल ही में किसी ने यूट्यूब पर डाल दिया था कि मेरा और अजितेश का तलाक हो गया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों का मैसेज और कॉल आया कि हम तुम्हें मार डालेंगे. वे शादी करने के मेरे फैसले को लेकर गालियां दे रहे थे.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)