
नईदिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ सकती हैं. दिल्ली बीजेपी के नेता बिजेंद्र गुप्ता ने दोनों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. दिल्ली की रॉउज एवेन्यू की एमपी/एमएलए कोर्ट में इसकी सुनवाई 6 जून को दोपहर दो बजे होगी.
बीजेपी नेता ने अपनी शिकायत में कहा, केजरीवाल ने कुछ दिनों पहले झूठा बयान देकर उन्हें फंसाने की कोशिश की. केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि उनकी जान को खतरा है और उनकी हत्या की साजिश में विजेंद्र गुप्ता शामिल है. गुप्ता का आरोप है कि केजरीवाल ने उनकी छवि धूमिल की है.
इसके बाद विजेंद्र गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल को लीगल नोटिस भेजकर 7 दिन में माफी मांगने के लिए कहा लेकिन नोटिस का जवाब न मिलने पर गुप्ता ने दोनों नेताओं के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया.
एक समय में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कई लोगों ने मानहानि के मुकदमे दायर किए. केजरीवाल के बयानों को लेकर बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, राजीव बब्बर, शीला दीक्षित आदि ने मामले दायर किए हैं. हालांकि कई मुकदमों पर केजरीवाल ने माफी भी मांगी.
Dainik Aam Sabha