(राजेन्द्र शर्मा)
आम सभा, बैरसिया।
आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में जीत के लिए बीजेपी ने “मेरा बूथ सबसे मजबूत” कार्यक्रम शुरू किया है। इसके तहत बैरसिया विधानसभा के प्रवास पर बिहार से आए, भाजपा बूथ विस्तारक शंभू प्रसाद गुप्ता, सोनू कुमार पटेल के साथ हर्राखेड़ा मंडल के कलारा बूथ क्रमांक 199/ 200 में घर घर जाकर ग्रामीणों को पर्चे बांटे एवं उनकी समस्याएं भी सुनी और केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनहितैषी योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया। वहीं केन्द्र की मोदी सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करने का काम भी विस्तारकों द्वारा किया जा रहा है। एवं वहीं बूथ को कैसे मजबूत किया जाए। जिसका फायदा आने वाले चुनावों में पार्टी को मिले। इस को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ रणनीति तैयार की गई। कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी वासुदेव गुप्ता जिला मंत्री तीरथ सिंह मीणा नरेश शर्मा जनपद सदस्य घनश्याम शर्मा सरल भार्गव दीनदयाल शर्मा प्रेम नारायण साहू बृजेश शर्मा विजय साहू रवि मालवी संतोष शर्मा सहित भाजपा के अन्य पदाधिकारी एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।