आम सभा, भोपाल। नगर निगम भोपाल से कांग्रेस की महापौर प्रत्याषी श्रीमती विभा पटेल ने बुधवार को मध्य, उत्तर एवं नरेला विधानसभा क्षे़त्र में आने वाले एक दर्जन वार्डों में जनसंपर्क किया। इस दौरान लोगां ने पेयजल, सीवेज, जल भराव, सड़क, स्टीट लाइट की समस्याएं गिनायीं। विभा पटेल ने लोगों को भरोसा दिलाया कि महापौर बनने के बाद वे इन समस्याओं का पूरी तरह से समाधान करेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि जब वे पहले भोपाल की महापौर थीं, तब उन्होंने जो योजनाएं बनाईं थीं उन्हें ही आगे बढाने का काम किया गया। मनमोहन सरकार के समय शहरी विकास के लिए जो योजनाएं आईं थी, उनके अलावा कोई योजनाएं भाजपा सरकार लेकर नहीं आई।
जनसंपर्क में उनके साथ कांग्रेस महासचिव महेन्द्र सिंह चौहान, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला समेत वार्ड पार्षद अपने समर्थक एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहे। श्रीमती विभा पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार पिछले 20 सालों से भोपाल का मास्टर प्लान लेकर नहीं आई है जिससे लोगों को घर बनाने में ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ रहा है। मास्टर प्लान नहीं आने से शहर का बेतरतीब ढ़ंग से आकार बढ़ रहा है। कांग्रेस महापौर प्रत्याषी ने कहा कि इस समय महंगाई से हर वर्ग परेशान है। खासकर महंगाई की वजह से रसाई का बजट बिगडा हुआ है। महंगाई की वजह से आम परिवार आर्थिंक परेशानियों का सामना कर रहे हैं। आम लोगों की समस्या को देखते हुए ही मैंने भोपाल में ईडब्ल्यूएस परिवारां का पानी का बिल 50 रूप्ए महीना और जल कर एवं संपत्तिकर आधा करने का संकल्प लिया है। बुधवार को जनसंपर्क के दौरान वार्ड 75 की प्रत्याषी रेखा यादव, वार्ड 77 के प्रत्याषी दानिष खान, वार्ड 78 के प्रत्याषी मो रियाज, वार्ड 79 की प्रत्याषी मंजू शर्मा, वार्ड 19 के प्रत्याषी वसीमुदृदीन और वार्ड 20 की प्रत्याषी श्रीमती स्वाति कौषल अपने समर्थकों की भीड के साथ उपस्थित रहीं। जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याषियों को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।